- महाराजपुरा पुलिस के द्वारा अथक प्रयास कर अपहृत बालक को बरैली(उ.प्र.) से किया दस्तयाब

ग्वालियर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देशानुसार ग्वालियर में गुमशुदा नाबालिग बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। थाना महाराजपुरा पर दिनांक 11.04.2024 को फरियादिया गुड्डन सेंगर पत्नी स्व. श्री जोगेन्द्र सेंगर निवासी एच ब्लाक 145 शताब्दीपुरम ग्वालियर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका लड़का शांतनु सिंह सेंगर उम्र 15 साल घर से दोपहर 2ः30 बजे घर से खेलने की कहकर गया था जो अभी तक वापस नही आया है। उसने अपने लड़के शांतनु को संभावित स्थानो पर तलाशा परन्तु उसका कुछ पता नही चला है। उसके लड़के शांतनु को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर ले गया है। फरियादिया की रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 271/2024 धारा 363 ताहि का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अपहृत बालक को शीघ्र दस्तयाब करने एवं अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु पुलिस की टीम को लगाने के निर्देष दिये गये। अति. पुलिस अधीक्षक (पूर्व/यातायात/अपराध) ग्वालियर एवं सीएसपी महाराजपुरा श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महाराजपुरा धर्मेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में अपहृत बालक शांतनु एवं अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु थाना क्षेत्र एवं ग्वालियर से बाहर जाने वाले रास्तों के सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेज देखे गए तथा सोशल मीडिया पर अपहृत बालक के संबंध में फोटो डाले गये। जिस पर से लोगों के द्वारा उक्त हुलिये का लड़का बरैली उ0प्र0 में देखा जाना बताया गया। उक्त सूचना पर बरैली के लिये पुलिस की एक टीम को रवाना किया गया। पुलिस टीम के द्वारा बरैली में जाकर अपहृत बालक को बरैली रेलवे स्टेशन के पास से सकुषल दस्तयाब किया गया। अपहृत बालक से पूछताछ की तो उसके द्वारा अपनी माँ को बिना बताये अपनी मर्जी से घूमने बरैली उ.प्र. जाना बताया एवं अपने साथ कोई अप्रिय घटना घटित होना नही बताया। दस्तयाब बालक को उसकी मॉ गुड्डन सेंगर के सुपुर्द किया गया। अपहृत बालक के परिजनांे ने थाना महाराजपुरा उपस्थित आकर पुलिस का आभार व्यक्त किया और पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की सराहना की। सराहनीय भूमिकाः- उक्त नाबालिग बालक को सकुषल दस्तयाब करने में थाना प्रभारी महाराजपुरा निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव, उनि0 रविन्द्र सिंह, प्र.आर0 नरेश यादव, आर0 नागर सिंह, नितिन सिंह, गोविन्द राजावत, धुर्व गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag