- भगवान महावीर स्वामी के 2623वे जन्म कल्याणक महोत्सव पर निकाली पालकी यात्रा

देहरादून भगवान महावीर स्वामी के 2623वे जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर आज पूज्य क्षुल्लकरत्न 105 समर्पण सागर महाराज के सानिध्य मे पालकी यात्रा जैन भवन (जैन धर्मशाला) से निकाली गयी। इस अवसर पर पालकी यात्रा मे भक्तगण पालकी में भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा को विराजमान कर भक्तिभाव के साथ झूमते गाते बड़े आनंद के साथ गली गली भगवान् के जयकारो के साथ पहुंचे। पालकी यात्रा का समापन झंडा बाजार स्थित पाश्र्वनाथ जैन मंदिर पर संपन्न हुई। इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए महाराज समर्पण सागर ने कहा कि महावीर की प्रमुख शिक्षाएँ अथवा जैन धर्म के प्रमुख नियम सत्य जानने की इच्छा रखने वाले प्रत्येक स्त्री व पुरुष को अपना घर छोड़ देना चाहिए। उन्हें अहिंसा के नियमों का कड़ाई से पालन करना चाहिए अर्थात् किसी भी जीव को न तो कष्ट देना चाहिए और न ही उसकी हत्या करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी जीव जीना चाहते हैं। जियो और जीने दो इस अवसर पर जैन भवन मंत्री संदीप जैन ने कहा कि पालकी यात्रा मे सभी की भक्ति देखते नहीं बनती थी सभी भक्ति भाव के साथ इस यात्रा में शामिल हुए जिसमें समाज के शेष सदस्य सफेद वस्त्रों एवं महिला वर्ग पीली साड़ियों में नृत्य करते हुए इस यात्रा की शोभा को बढ़ा रहे थे। इस अवसर पर बैंड की मधुर ध्वनियों पर संगीत लहरिया बिखर रही थी। इस अवसर पर नगर में कई स्थानों पर श्रद्धालुओं द्वारा पालकी यात्रा का पुष्प वर्षा के साथ जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर अन्य जन शामिल रहे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag