- जीतन राम बोले- महादलित के लोग चिराग के परिवार को गाली का बदला जरूर लेंगे

मुजफ्फरपुर । पूर्व सीएम और हम पार्टी प्रमुख जीतन राम मांझी मुजफ्फरपुर पहुंचे जहां उन्होंने महागठबंधन पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि दलित और महादलित के लोग चिराग पासवान के परिवार को गाली का बदला जरूर लेंगे। उन्होंने कहा कि चिराग को जानबूझ कर गाली दिलवाई गई है जिसे महादलित समाज के लोग स्वीकार नहीं करेंगे। जीतन राम मांझी एनडीए उम्मीदवार राज भूषण चौधरी निषाद के नामांकन में पहुंचे थे। वहां उन्होंने कहा कि हम सच्चाई के बूते एक साथ लड़ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ नेतृत्व हीनता की लड़ाई लड़ते वाले लोग हैं। विरोधी दल के लोगों की नीति और नीयत पर भरोसा नहीं किया जा सकता। वह लोग कब का विश्वास तोड़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि विरोधियों को उनकी नियत की सजा जरूर मिलेगी। जीतनराम मांझी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि अभी देश में नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री हैं और पीएम की कोई वैकेंसी नहीं है। उन्होंने कहा कि ये विरोधी इतना बेचैन क्यों है? सबसे बड़ी बात यह है कि 2024 क्या 2030 तक देश में पीएम पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है। यह इतना मजबूत है कि कोई इसको डिगा नहीं सकता है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag