- चोरी करने आया चोर एसी की ठंडक में सो गया, सुबह पुलिस ने जगाया

चोरी करने आया चोर एसी की ठंडक में सो गया, सुबह पुलिस ने जगाया

लखनऊ नींद और थकान से चकनाचूर एक चोर राजधानी लखनऊ में चारी करने गया तो वहीं सो गया। सुबह जब पुलिस ने उसे उठाया तो उसकी नींद उड़ गई। जानकारी के मुताबिक यह मामला इंदिरानगर थाना क्षेत्र के सेक्टर-20 का है। इंदिरानगर इलाके में डॉक्टर सुनील पांडे नाम के शख्स रहते हैं

, उनका घर खाली था। सुनील पांडे वाराणसी में अपनी सेवा दे रहे हैं। इस दौरान चोर चोरी के लिए घर में सामने का गेट खोलकर घुसा और अंदर घुसते ही वह ड्राइंग रूम में पहुंच गया। इस दौरान चोर ने एसी चलाया और आराम से वहीं जमीन पर लेट गया। कुछ देर में उसको ऐसी नींद लगी कि वह सोता रह गया।
पड़ोसियों ने गेट खुला देखा तो घर के मालिक डॉक्टर सुनील को फोन लगाया। इसके बाद डॉक्टर ने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी। मौके कर पहुंची पुलिस को चोर घर में एसी में आराम से सोता हुआ मिला। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।डीसीपी नॉर्थ जोन आर विजय शंकर के मुताबिक, चोर चोरी की नीयत से घुसा था और वह एसी की ठंडी हवा में सो गया। इस दौरान उसने काफी नशा किया हुआ था, जिससे वह घर में सोता रहा और उठ नहीं पाया।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag