पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने टी20 विकश्वप में पाक टीम के खराब प्रदर्शन के लिए कप्तान बाबर आजम को आड़े हाथों लिया है। मलिक ने कहा कि बाबर का दिमाग नहीं चलता इसलिए उन्हें टीम की कप्तानी छोड़ देनी चाहिये। मलिक ने कहा कि बाबर के पास कप्तानी कौशल नहीं है जिसके कारण ही टीम हार रही है। इसलिए अगर वह स्वयं पद नहीं छोड़ते तो उन्हें हटा देना चाहिए। पाक टीम न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में जीत के लिए मिले 120 रन के छोटे लक्ष्य को भी हासिल नहीं कर पायी थी। इस मैच में आजम सहित कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया। मलिक ने कहा, मैं बाबर से काफी समय से कह रहा हूं कि वह कप्तानी छोड़ दें । आप एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं और तभी पूरी क्षमता से खेल सकते हैं जब आपके ऊपर अतिरिक्त जिम्मेदारियां नहीं होंगी। अगर बाबर कप्तानी से दूर रहते हैं , तो ये उनके और टीम के लिए अच्छा है। मलिक ने तकनीकी रूप से गलत पारी खेलने के लिए बाबर की आलोचना की और पूछा कि कठिन हालातों में उनका दिमाग कब काम करेगा।