- गैंगस्टर से मुलाकात भारी पड़ी, अब माफी मांग रही शरद पवार की एनसीपी

गैंगस्टर से मुलाकात भारी पड़ी, अब माफी मांग रही शरद पवार की एनसीपी

अभी सांसद बने महीना भर भी नहीं हुआ कि एनसीपी (शरद पवार) के सांसद नीलेश लंके की गैंगस्टर गजानन माने से हुई मुलाकात ने टेंशन में डाल दिया। मुसीबत इतनी बढ़ी कि सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ गई। एनसीपी विधायक रोहत पवार ने सफाई देते हुए कहा कि लंके और मार्ने के बीच मुलाकात पूर्व नियोजित नहीं थी। संयोगवश पुणे के उनके आवास पर माने से मुलाकात हो गई। उन्होंने कहा कि लंके का माने से मिलना उचित नहीं था । इसलिए मैं पार्टी कार्यकर्ता के तौर पर माफी मांगता हूं। मार्ने और लंके की मुलाकात का वीडियो वायरल होने लगा। अजित पवार की एनसीपी ने भी लंके पर तंज कसा। एनसीपी के प्रवक्ता अमोल मितकारी ने कहा, क्या मारने से मुलाकात करके लंके लोकसभा चुनाव में मदद करने के लिए धन्यवाद दे रहे हैं। क्या मारने ने बारामती सीट और अहमदनगर लोकसभा सीट पर शरद पवार की मदद की थी। जब पार्थ पवार ने मारने से मुलाकात की थी तब शरद पवार ने खिंचाई कर दी थी। अब क्या शरद पवार लंके पर कार्रवाई करेंगे। बता दें कि पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक पुणे के जो कुख्यात आपराधिक गैंग हैं उनमें से एक गजानन माने का भी है। वह दो हत्याओं के मामले में तीन साल जेल में रहा। हालांकि बाद में उसेबरी कर दिया गया। बरी होने के बाद भी उसके समर्थकों ने सड़क पर बड़ा जुलूस निकाला था। मार्ने के लोगों ने लोगों में दहशत फैलाने की कोशिश की थी। इस मामले में लंके ने खुद भी माफी मांगी है। वहीं रोहित पवार ने कहा कि लंके को इस बात का पता नहीं था कि मार्ने कौन है। आगे से पार्टी इस बात को लेकर सावधान रहेगी कि नेताओं से कौन मुलाकात कर रहा है। बता दें कि शुक्रवार को लंके कई पार्टी नेताओं से मुलाकात करने अपने पुणे आवास पर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि उन्हें मारने के बैकग्राउंड के बारे में पता नहीं था। मारने ने लंके को बधाई भी दी थी।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag