- mumbai news महाविकास अघाड़ी का विधानसभा चुनाव साथ लड़ने का फैसला

mumbai news महाविकास अघाड़ी का विधानसभा चुनाव साथ लड़ने का फैसला


mumbai लोकसभा चुनाव में मिली भारी सफलता से उत्साहित महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (शिवसेना यूबीटी-एनसीपी पवार और कांग्रेस) ने विधानसभा चुनाव साथ लड़ने का फैसला किया है. शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाविकास अघाड़ी ने इसका ऐलान किया. महाराष्ट्र के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर हमारी पहली बैठक हुई. इस बैठक में हमने फैसला लिया है कि राज्य का आगामी विधानसभा चुनाव भी हम सभी एक साथ मिलकर लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में देश का लोकतंत्र बचाने के लिए राज्य के लोगों ने वोट किया. राज्य की जनता का लोकतंत्र बचाने में अहम भूमिका रही है. राज्य के किसानों ने भी सरकार को संदेश दे दिया है. महायुति का धार्मिक ध्रुवीकरण भी काम नहीं आया. आने वाले दिनों में विधानसभा का चुनाव होना है. बीएमसी और महाराष्ट्र के तमाम शहरों के म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन चुनाव होने है. जनता ने जागरूक होकर वोट किया. वहीं, शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए

 कहा कि राज्य की जनता ने बीजेपी को जवाब दिया है. यह लड़ाई लोकतंत्र और संविधान बचाने की थी. यह विजय हमारी अंतिम नहीं, बल्कि अभी लड़ाई शुरू हुई है. आने वाले दिनों में विधानसभा का चुनाव होना है. विधानसभा चुनाव हम सभी एक साथ लड़ेंगे. चुनाव आयोग ने पार्टी के चुनाव चिन्ह को लेकर क्या किया सबके सामने है. हमने सुप्रीम कोर्ट में इसे चुनौती दी है. हमें न्याय की उम्मीद है. ठाकरे ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव में नकली सेना, नकली संतान, मंगलसूत्र बचाना यह सब क्या सही नैरेटिव था. 400 पार का नारा तो बीजेपी ने ही दिया था. अच्छे दिन के नैरेटिव का क्या हुआ, मोदी की गारंटी का क्या हुआ, अकाउंट में 15 लाख रुपए आएंगे बीजेपी का यह नैरेटिव नहीं था क्या? महाराष्ट्र और मुंबई के मराठी लोग राज्य को लूटने वाले को वोट नहीं देंगे. देवेंद्र फडणवीस ने हमे जो कहा था कि उनकी सरकार रिक्शे के तीन पहिए की तरह है, अभी केंद्र की बीजेपी सरकार की भी हालत ऐसी है.

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag