Indor News: इन्दौर मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने 600 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 5 जुलाई से शुरू हो चुके हैं। आवेदक ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसमें से 242 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। वहीं 96 पद अनारक्षित हैं, जिनके लिए अन्य राज्यों के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 4 अगस्त है।
पद के लिए योग्यता
2. मध्य प्रदेश चिकित्सा परिषद में स्थायी रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है।
आयु सीमा -
1. उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2025 को 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।
2. अधिकतम आयु सीमा में राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया -
रिटन एग्जाम, इंटरव्यू
आवेदन शुल्क -
1. जनरल : 500 रुपए
2. एससी, एसटी, ओबीसी (नॉन क्रीमीलेयर), दिव्यांग : 250 रुपए + 40 रुपए पोर्टल फीस
वेतन -
1. छठे वेतन आयोग के अनुसार, 15,600 -39100 और 5400 ग्रेड पे
2. सातवें वेतनमान में तत्स्थायी सैलरी मिलेगी।