- प्रदेश में मानसून सिस्टम कमजोर - बिना बरसे लौट रहे काले बदरा

प्रदेश में मानसून सिस्टम कमजोर - बिना बरसे लौट रहे काले बदरा

 अगले 4 दिन हल्की बारिश की संभावना


भोपाल । मध्य प्रदेश में मानसून का सिस्टम कमजोर पड़ गया है। फिलहाल काली घटाएं बरसने को तैयार नही हैं। ऐसे में किसान हैरान और परेशान हैं तो वहीं आमजन के हाल उमस से बेहाल हैं। वहीं मौसम विभाग अभी एक सप्ताह और बारिश नही होने की बात कह रहा है। इस वर्ष जून माह में झमाझम की झड़ी के साथ मानसून की दस्तक हुई थी और तेज बादलों के बरसने का सिलसिला भी जारी था, पर बीते एक सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी आसमान से घटाएं तेज बूंदों के साथ नही बरसी हैं। हालांकि काले बादलों की दिनभर आवाजाही बनी हुई है, किंतु यह बदरा बिना बरसे ही लौट रहे हैं।

 


 प्रदेश में बीते 24 घंटों में कुछ स्थानों पर अच्छी बारिश हुई, लेकिन महाराष्ट्र में द्रोणिका के कमजोर होने से वर्षा की संभावना कम है। बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती दबाव के क्षेत्र में 14-15 जुलाई से अच्छी बरसात होने की उम्मीद है। हालांकि वर्तमान में अलग-अलग स्थानों पर बनी मौसम प्रणालियों के प्रभाव से विभिन्न स्थानों पर हल्की वर्षा होने के आसार हैं

 

मौसम विभाग  के वैज्ञानिक अभिजीत चक्रवर्ती ने बताया, ट्रफ प्रदेश से गुजर रहा था, जो अब काफी ऊपर निकल गया है। वहीं, वर्तमान में स्ट्रॉन्ग सिस्टम नहीं है। इस कारण पूर्वी हिस्से में थोड़ी तेज बारिश हो सकती है, लेकिन पश्चिमी हिस्से में असर कम रहेगा। कुछ दिन के बाद सिस्टम की फिर से स्ट्रॉन्ग एक्टिविटी देखने को मिल सकती है। अभी भारी बारिश का अलर्ट नहीं है। आने वाले दिनों में भारी बारिश होगी।

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag