-
विधायक देवेंद्र यादव कि मुश्किलें बढ़ी, तीसरी बार जारी हुआ थाने में उपस्थिति दर्ज करने कि नोटिस...
Chhattisgarh News: बलौदाबाजार हिंसा मामला एक बार फिर उछाल नजर आ रहा है बता दे कि भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव कि संलिप्त हिंसा मामले में पायी गई थी जिसको लेकर बलौदाबाजार पुलिस ने पहले भी नोटिस जारी किया था लेकिन वे वहां नहीं उपस्थित हुए थे और आज भी पुलिस ने तीसरी बार नोटिस जारी किया है। जिसको देख कर यह लग रहा है कि विधायक की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है।
कथित अश्लील एमएमएस के मामले में बयान दर्ज कराने की नोटिस के बाद अब भिलाई विधायक को बलौदाबाजार जिला कार्यालय में 10 जून को हुई हिंसा और आगजनी मामले में बलौदाबाजार पुलिस ने तीसरी बार नोटिस जारी किया है।
यह नोटिस उनके सेक्टर 5 भिलाई स्थित कार्यालय पर चस्पा किया गया था, जिसे कार्यालय कर्मचारियों के अनुसार असामाजिक तत्वों ने निकाल दिया है। इससे पहले भी दो बार उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन विधायक देवेंद्र उपस्थित नहीं हुए। बलौदाबाजार पुलिस ने 18 जुलाई को यानी आज सुबह 10 बजे फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है।
दरअसल विधायक देवेंद्र यादव ने इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में पिटिशन दायर किया है। विधायक यादव ने कहा था कि हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार करूंगा, उसके बाद जो भी निर्देश आएगा उसका पालन किया जाएगा। इससे पहले भी 8 जुलाई को बलौदाबाजार पुलिस ने देवेंद्र यादव को नोटिस जारी किया था।
उनसे बलौदाबाजार हिंसा मामले में पूछताछ होनी थी पुलिस के अनुसार बलौदाबाजार में जिस दिन हिंसा हुई थी, उस दिन देवेंद्र यादव भी कार्यक्रम में मौजूद थे। लिहाजा पुलिस उनसे पूछताछ कर उनकी भूमिका जानना चाहती है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!