- Madhya Pradesh News: जूडा की मांगों का नकुलनाथ ने किया समर्थन

Madhya Pradesh News: जूडा की मांगों का नकुलनाथ ने किया समर्थन

निगम अध्यक्ष सोनू मागो ने डाक्टरों से की मुलाकात, देर शाम कैंडल मार्च में हुए शामिल

Madhya Pradesh News: जूनियर डाक्टर इन दिनों अपनी इंटर्नशिप के दौरान मिलने वाले मानदेय में बढ़ोतरी को लेकर अनशन कर रहे हैं। मेडिकल कालेज छिंदवाड़ा में भी यह हड़ताल चल रही है।

जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ ने भी डाक्टरों की मांगों का समर्थन किया है। मंगलवार को कांग्रेस नेता और नगर निगम अध्यक्ष जूनियर डाक्टरों से मिलने गए। उनसे चर्चा की और मांगों का लेकर नकुलनाथ के समर्थन की बात भी कही। सोनू मागो ने कहा कि उनकी इस लड़ाई में नेता नकुलनाथ के कहे अनुसार पूरी कांग्रेस पार्टी उनके साथ है । मध्यप्रदेश के एमबीबीएस इंटर्न डॉक्टर की स्टाइपेंड मात्र 450 प्रतिदिन है जबकि अन्य राज्यो में न्यूनतम 1000 रुपए प्रतिदिन दिया जा रहा है। नकुलनाथ ने सरकार से माँग की है कि इस विषय में जल्द से जल्द निर्णय लेकर मानदेय बढ़ाकर इंटर्न डॉक्टरो को उनका हक़ दिया जाए। हड़ताली चिकित्सकों ने बुधवारके दिन शाम को केंडिल मार्च निकाला। .

मैं अब जीना नहीं चाहता- खड़गे

फिर निभाई औपचारिक्ता 

यह भी पढ़िए Madhya Pradesh News: एसडीएम ने वृद्धा को कुर्सी पर बैठाया, सुनवाई की, फिर छुए पैर

बुधवार को नगर निगम की टीम ने फिर फायर एनओसी को लेकर नोटिस की औपचारिक्ता पूरी की। नगर निगम के सहायक फायर अधिकारी टीम लेकर निकले और इमारतों की जांच की। फायर एनओसी न मिलने पर उन्होंने सभी को एनओसी लेने दो माह की मौहलत दी है। साथ इस बात की समझाईश देकर इतिश्री कर दी कि तय समय के बाद एनओसी न लेने पर ५०० रूपए प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना रोपित किया जाएगा।

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag