Madhya Pradesh News: एमपी अजब है, सबसे गजब है.. जी हां, मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के इच्छावर में अब ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां श्मशान घाट पर शव की जगह बाइक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। जिस जगह शव का अंतिम संस्कार किया जाता है, वहीं बाइक को खड़ी कर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। श्मशान घाट पर बाइक के अंतिम संस्कार की यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गई है।
इछावर के दिवड़िया रोड स्थित श्मशान घाट पर गुरुवार सुबह लोगों ने जली हुई बाइक देखी तो हैरान रह गए। बाइक को उसी जगह पर पार्क करके जलाया गया, जहां शवों का अंतिम संस्कार किया जाता है। जिस तरह से बाइक पार्क की गई है, उससे साफ है कि उसे वहां पार्क करके शव की तरह उसके चारों ओर लकड़ियां रखकर आग लगाई गई। श्मशान घाट पर बाइक के अंतिम संस्कार की खबर जैसे ही लोगों को मिली, चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।
बाइक के श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार की खबर जैसे ही लोगों को मिली, लोग श्मशान घाट पर पहुंच गए। हालांकि, बाइक का अंतिम संस्कार किसने किया और ऐसा करने के पीछे क्या वजह है? इन सवालों के जवाब किसी के पास नहीं हैं। श्मशान घाट पर बाइक के अंतिम संस्कार का एक वीडियो भी सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है।