- Madhya Pradesh News: पानी भरते समय करंट लगने से युवक की मौत, मंदिर के कुएं से पीने का पानी भरते समय हुआ हादसा

Madhya Pradesh News: पानी भरते समय करंट लगने से युवक की मौत, मंदिर के कुएं से पीने का पानी भरते समय हुआ हादसा

Madhya Pradesh News: छतरपुर जिले के बमीठा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बमीठा के सद्दूपुरा निवासी युवक की बेनीगंज डैम स्थित भोले शंकर के मंदिर में करंट लगने से मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार लखन पिता रंजीता अहिरवार (40) बेनीगंज डैम स्थित बागान की रखवाली करता था। सुबह 11 बजे पत्नी अर्चना रोटी लेकर आई तो लखन अहिरवार पीने के लिए पानी भरने रामचरण पटेल के आश्रम गया, जहां पानी भरने के बाद जब उसने बिजली का तार उठाया तो उस तार में कट लगा हुआ था, जिससे हाथ की अंगुलियों में करंट आ गया, जिससे लखन अहिरवार की मौत हो गई।

प्रधानाध्यापक ने शिक्षकों की गलती पर डाला पर्दा 

जब लखन अहिरवार पानी लेकर बागान पर नहीं पहुंचा तो उसकी पत्नी अर्चना अहिरवार मंदिर के कुएं पर गई, जहां लखन अहिरवार को देखकर वह चौंक गई और रोने लगी, अर्चना अहिरवार की रोने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग आ गए और पुलिस को सूचना दी। इधर, घटना और मामले की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मोहर सिंह सिकरवार व पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag