Indore News: पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा है कि वक्फ की जमीन पर कब्जा करने वाले मुसलमानों को भाजपा नेताओं का संरक्षण मिल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस भाजपा के कुछ बड़े नेताओं के दबाव में है।
करीब 100 करोड़ रुपये की वक्फ संपत्ति पर कब्जे के मामले में राजनीति भी फैलने लगी है। पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने सीएम डॉ. मोहन यादव को टैग करते हुए इस जमीन को लेकर चिंता जताते हुए ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि वक्फ की इस जमीन पर कब्जा करने वाले मुसलमानों को भाजपा नेताओं का संरक्षण मिल रहा है।
उन्होंने अपने ट्वीट में यह भी कहा है कि पुलिस भाजपा के कुछ बड़े नेताओं के दबाव में है। बता दें कि दो दिन पहले ही दिग्विजय सिंह ने इंदौर के पॉश इलाके एमआर 10 स्थित खसरा नंबर 170 की वक्फ जमीन पर कब्जे की कोशिश पर सीएम डॉ. मोहन यादव, कलेक्टर इंदौर, राष्ट्रीय कांग्रेस और प्रदेश भाजपा को चेतावनी दी थी। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि इस मामले में प्रदेश के भाजपा नेता अतिक्रमणकारियों की मदद कर रहे हैं।
यहाँ भी पढ़िए Madhya Pradesh News: बेटी को बचाने के लिए मां ने कुएं में छलांग लगाई, दोनों की डूबने से मौत, पुलिस ने शुरू की जांच
दिग्विजय सिंह ने लिखा है कि जिस समय वक्फ की जमीन पर अतिक्रमण हो रहा था। उस समय पुलिस प्रशासन ने इस मामले के शिकायतकर्ताओं को भाजपा नेताओं के दबाव में थाने में बैठाए रखा। बोर्ड ने प्रतिक्रिया दी इंदौर जिला वक्फ कमेटी के अध्यक्ष रेहान शेख ने दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा है कि मुसलमानों की हितैषी होने का दावा करने वाली कांग्रेस अब श्रेय लेने की होड़ में कूद पड़ी है।
दोस्तों आपके लिए एक जानकारी है अगर आप भी भारत के नागरिक हैं तो आपको हमारे Whatsapp Channel से जरूर जुड़ना चाहिए क्योंकि भारत की जितनी भी लेटेस्ट न्यूज़ , सरकारी नौकरी या कोई अन्य नौकरी या किसी भी प्रकार की सरकारी योजना है किसी भी प्रकार का अपडेट आपको Whatsapp Channel के माध्यम से आसान भाषा में दिया जाता है और वेबसाइट के माध्यम से भी दिया जाता है तो आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक के जरिए से जुड़ सकते हैं।
उन्होंने कहा कि अतिक्रमण की सूचना मिलने पर जिला वक्फ कमेटी के सदस्यों ने तत्काल प्रशासन से संपर्क किया। इस पर आनन-फानन में कार्रवाई भी की गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं पर आरोप लगाने की बजाय दिग्विजय सिंह को यह सोचना चाहिए कि प्रदेश में लंबे समय तक कांग्रेस की सरकार रहने के दौरान वक्फ संपत्ति को कितना नुकसान पहुंचाया गया है।