Indore News: एक सनसनीखेज घटनाक्रम में 24 वर्षीय युवती ने खुद पर डीजल डालकर आग लगा आत्मदाह कर लिया। घटना मुंबई-आगरा राजमार्ग पर धुले में नौगांव के पास पश्चिम देवपुर थाना क्षेत्र की है।
जहां हाईवे पर इस रूट की बसों के रुकने का स्टॉपेज बना हुआ है। युवती पुणे से इंदौर आ रही थी। और जिस बस में वह सवार थी वह भी इसी स्टापेज पर रूकी थी तभी युवती ने इस तरह आत्मदाह कर लिया। आत्मदाह करने वाली युवती का नाम रक्षिता पाटीदार है तथा वह इन्दौर में ही रहतीं थीं। उसकी पुणे से इन्दौर तक की टिकट बुक थी परन्तु वह धुले के पास स्थित बसों के इस स्टापेज पर यह कहते हुए उतरगई थी कि उसे यहां कंपनी का कुछ काम है।
यहाँ भी पढ़िए
बताया जा रहा है कि रक्षिता पुणे की एक कंपनी में काम करती थी। 20 अगस्त को उसका जन्मदिन था इसके चलते ही वह 19 को रक्षाबंधन और 20 को अपना बर्थडे परिवार के साथ मनाने इन्दौर आ रही थी। घटना की सूचना के बाद तुरंत मौके पर पश्चिम देवपुर थाने के पुलिस उपनिरीक्षक मनोज कछारे, कांस्टेबल पिंपले पहुंचे और उन्होंने उसे नजदीकी अस्पताल में भिजवाया।
मामले में जांच करते पुलिस को पता चला है कि सुबह 6.30 बजे धुले में बस के रुकने पर ड्राइवर को यह कहते हुए वो वहीं पर बस से उतर गई कि उसे वहां कंपनी का कुछ काम है। बस के वहां से रवाना होने के कुछ देर बाद वह नजदीक बने पेट्रोल पंप से बॉटल में डीजल लेकर आई और खुद पर छिड़ककर आग लगा ली। घटनास्थल पर मौजूद अन्य लोगों ने उसे आग की लपटों से बचाने की भी कोशिश की तब तक वह करीब 90 प्रतिशत झुलस गई थी मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां उसने दम तोड़ दिया।
दोस्तों आपके लिए एक जानकारी है अगर आप भी भारत के नागरिक हैं तो आपको हमारे Whatsapp Channel से जरूर जुड़ना चाहिए क्योंकि भारत की जितनी भी लेटेस्ट न्यूज़ , सरकारी नौकरी या कोई अन्य नौकरी या किसी भी प्रकार की सरकारी योजना है किसी भी प्रकार का अपडेट आपको Whatsapp Channel के माध्यम से आसान भाषा में दिया जाता है और वेबसाइट के माध्यम से भी दिया जाता है तो आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक के जरिए से जुड़ सकते हैं।
परिजनों ने किसी भी तरह के घरेलू विवाद या अन्य तरह की परेशानी से इंकार किया है। उसने यह क़दम क्यों उठाया कारण पता लगाने के लिए पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।