Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के खंडवा जिला मुख्यालय पर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में चल रही जनसुनवाई के दौरान एक अजीब नजारा देखने को मिला ।
यहां एक पीड़ित किसान अपनी पीड़ा बताने के लिए सिविल लाइंस स्थित एसडीएम कार्यालय से सड़क पर बारिश के पानी से फैली कीचड़ पर लोटते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचा. किसान ने बताया कि कुछ दबंगों ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है, जिसके लिए उसने कई बार आवेदन भी दिया है. लेकिन अब तक उसकी गुहार कहीं नहीं सुनी गई।
दोस्तों आपके लिए एक जानकारी है अगर आप भी भारत के नागरिक हैं तो आपको हमारे Whatsapp Channel से जरूर जुड़ना चाहिए क्योंकि भारत की जितनी भी लेटेस्ट न्यूज़ , सरकारी नौकरी या कोई अन्य नौकरी या किसी भी प्रकार की सरकारी योजना है किसी भी प्रकार का अपडेट आपको Whatsapp Channel के माध्यम से आसान भाषा में दिया जाता है और वेबसाइट के माध्यम से भी दिया जाता है तो आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक के जरिए से जुड़ सकते हैं।
उसने एसडीएम के समक्ष भी गुहार लगाई थी, लेकिन जब वहां से भी उसकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ तो उसने विरोध स्वरूप यह तरीका अपनाने की सोची. इसके बाद किसान अपने दिव्यांग पिता के साथ जिला कलेक्टर से मिला. वहीं, उसकी पीड़ा सुनने के बाद जिला कलेक्टर ने एसडीएम को सात दिन के भीतर उसकी समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए हैं.