UP News: सोमवार को मंदिरों में होने वाले जलाभिषेक के लिए ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान तैयार किया है। शुक्रवार रात 8 बजे से शहर में बड़े वाहनों की नो एंट्री कर दी गई है।
खास तौर पर मंदिर की ओर जाने वाले रास्तों पर किसी भी बड़े वाहन को आने-जाने की इजाजत नहीं होगी। एसपी ट्रैफिक शिवराज सिंह ने बताया कि रूट डायवर्जन सोमवार रात 10 बजे तक रहेगा।
बरेली। कांवड़ को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को मंदिरों में होने वाले जलाभिषेक के लिए रूट डायवर्जन प्लान तैयार किया है। शुक्रवार रात 8 बजे से शहर में बड़े वाहनों की नो एंट्री कर दी गई है। खास तौर पर मंदिर की ओर जाने वाले रास्तों पर किसी भी बड़े वाहन को आने-जाने की इजाजत नहीं होगी।
एसपी ट्रैफिक शिवराज सिंह ने बताया कि रूट डायवर्जन सोमवार रात 10 बजे तक रहेगा। इस दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उनका चालान किया जाएगा। उनके वाहन जब्त किए जाएंगे। भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन लागू किया जाएगा झुमका तिराहा से मिनी बाईपास की ओर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। लखनऊ से बरेली होकर दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहन फतेहगंज पूर्वी, नवादा मोड़-दातागंज बदायूं रोड, बबराला, नरौरा, बुलंदशहर होते हुए दिल्ली की ओर जा सकेंगे।
बरेली से मुरादाबाद, आगरा, अलीगढ़ जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास, मिलक- शाहाबाद- चंदौसी अनूपशहर/नरौरा अलीगढ़/आगरा होते हुए जा सकेंगे। बरेली से लखनऊ जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास, फरीदपुर शाहजहांपुर होते हुए जाएंगे। इन्वर्टिस तिराहा, बीसलपुर रोड, विलयधाम, विल्वा ब्रिज से महानगर बरेली में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। रोडवेज बसों और छोटे वाहनों के लिए निम्न रूट डायवर्जन लागू किया जाएगा: पुराना बस अड्डा से सभी रोडवेज बसें/हल्के वाहन पटेल चौक, चौकी चौराहा, गांधी उद्यान, मालियों की पुलिया सैटेलाइट होते हुए जा सकेंगे। दिल्ली की ओर जाने वाली रोडवेज बसें/हल्के वाहन सैटेलाइट से नरियावल, टीपी नगर, इन्वर्टिस तिराहा, बड़ा बाईपास, झुमका तिराहा होते हुए रामपुर जा सकेंगे। लखनऊ की ओर जाने वाली रोडवेज बसें/हल्के वाहन सैटेलाइट से नरियावल, टीपी नगर, फरीदपुर होते हुए शाहजहांपुर जा सकेंगे।
बरेली से आगरा-मथुरा जाने वाली रोडवेज बसें/हल्के वाहन सैटेलाइट, इन्वर्टिस, बड़ा बाईपास, झुमका तिराहा, मिलक शाहाबाद, बिलारी, बबराला, नरौरा, अलीगढ़ होते हुए आ-जा सकेंगे। बरेली से बदायूं जाने वाली रोडवेज बसें/हल्के वाहन लाल फाटक, रामगंगा ब्रिज, अखा मोड़, अलीगंज, आंवला, कुंवर गांव होते हुए आ-जा सकेंगे। जाम से बचने के लिए यहां से वाहन निकालें कछला घाट (बदायूं)- बरेली-बदायूं मार्ग पूरी तरह कांवड़ यात्रा के लिए समर्पित है। ब्रजघाट (गढ़ मुक्तेश्वर-हापुड़)- रामपुर से झुमका-बड़ा बाईपास-शाहजहांपुर तक मार्ग की एक लेन कावड़ यात्रा के लिए समर्पित है।
दोस्तों आपके लिए एक जानकारी है अगर आप भी भारत के नागरिक हैं तो आपको हमारे Whatsapp Channel से जरूर जुड़ना चाहिए क्योंकि भारत की जितनी भी लेटेस्ट न्यूज़ , सरकारी नौकरी या कोई अन्य नौकरी या किसी भी प्रकार की सरकारी योजना है किसी भी प्रकार का अपडेट आपको Whatsapp Channel के माध्यम से आसान भाषा में दिया जाता है और वेबसाइट के माध्यम से भी दिया जाता है तो आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक के जरिए से जुड़ सकते हैं।
हरिद्वार से रुद्रपुर-बहेड़ी तक बिलवा पुल के माध्यम से जिले के विभिन्न शिव मंदिरों में जल चढ़ाया जाता है।
महानगर बरेली में रामगंगा तिराहा से चौपला-चौपला से किला-चौपला होते हुए पटेल चौक तक किसी भी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित है।झुमका तिराहा से महानगर तक का मार्ग कावड़ यात्रा के लिए समर्पित है।
कावड़ यात्रा की दृष्टि से सोमवार/त्योहार से 02 दिन पूर्व से अनावश्यक यात्रा से बचें, वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें, निर्धारित रूट डायवर्जन का पालन करते हुए यात्रा करें।