Chattisgarh Hospital News: 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर मरीजों और परिजनों को चिकन और चावल (चिकन राइस) बांटे जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में गौरेला और पेंड्रा के रहने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
गौरेला पेंड्रा मरवाही के जिला अस्पताल में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर मरीजों और परिजनों को चिकन और चावल (चिकन राइस) बांटे जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में गौरेला और पेंड्रा के रहने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
दरअसल, कल 15 अगस्त को जब जिला प्रशासन जिला अस्पताल के सामने गुरुकुल मैदान में आजादी का पर्व मना रहा था, उसी समय जिला अस्पताल में खाद्य सामग्री बांटने के लिए एक गाड़ी में कुछ लोग पहुंचे और खाना बांट रहे थे. इस दौरान जब वहां मौजूद कुछ लोगों ने देखा कि मरीजों और परिजनों को चिकन राइस बांटा जा रहा है तो उन्होंने इसका विरोध भी किया और इसका वीडियो भी बना लिया. तब खाना बांटने आए लोग वहां से चले गए।
यहाँ भी पढ़िए Up News : पाकिस्तान से आई धमकी भरी कॉल, परिजनों की हालत बिगड़ी, जांच में जुटी पुलिस
जब इस मामले की जानकारी जिला प्रशासन को मिली तो सिविल सर्जन का प्रभार भी संभाल रहे सीएमएचओ रामेश्वर शर्मा वहां पहुंचे और स्टाफ से मामले की जानकारी ली और पुष्टि होने पर गौरेला थाने में लिखित शिकायत भेजकर एफआईआर की मांग की।
अस्पताल पहुंचे बजरंग दल व अन्य संगठन
शासकीय जिला अस्पताल में सावन माह और स्वतंत्रता दिवस पर चिकन चावल बांटे जाने की जानकारी जब बजरंग दल व अन्य संगठनों को मिली तो उन्होंने जिला अस्पताल पहुंचकर नाराजगी जताई और सीएमएचओ के समक्ष आपत्ति दर्ज कराई।
दोस्तों आपके लिए एक जानकारी है अगर आप भी भारत के नागरिक हैं तो आपको हमारे Whatsapp Channel से जरूर जुड़ना चाहिए क्योंकि भारत की जितनी भी लेटेस्ट न्यूज़ , सरकारी नौकरी या कोई अन्य नौकरी या किसी भी प्रकार की सरकारी योजना है किसी भी प्रकार का अपडेट आपको Whatsapp Channel के माध्यम से आसान भाषा में दिया जाता है और वेबसाइट के माध्यम से भी दिया जाता है तो आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक के जरिए से जुड़ सकते हैं।
तीन युवक गिरफ्तार
इस मामले में सूचना मिलने पर गौरेला पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और गौरेला के एकता नगर निवासी ओबेश खान, पेंड्रा निवासी मोहम्मद शहाबुद्दीन और गौरेला निवासी साखर फारूकी को बीएनएस एक्ट की प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया, जहां से सभी को 21 अगस्त तक जेल भेज दिया गया है।