Bihar News: पीपराकोठी थाने में देर रात एक पुलिसकर्मी ने फायरिंग कर दहशत फैला दी। उसने थानाध्यक्ष सहित अन्य महिला पुलिसकर्मी व राहगीरों पर पिस्टल तान दी।
इस दौरान भी उसने एक राउंड फायरिंग भी की। इस बीच पुलिस दबिश के कारण अपने को पिस्टल सहित एक कमरे में बंद कर लिया। पुलिस की टीम देखती रह गई और शनिवार की दोपहर वह पिस्टल व कारतूस कमरे में छोड़कर फरार हो गया। यह पूरा ड्रामा शुक्रवार की रात 12 बजे से शनिवार की दोपहर तक चला।
इसके अलावा सिपाही ने बाइक से घर जा रहे भाजपा नेता बरकुरवा निवासी राजू सिंह को भी उसने पिस्टल दिखाया। आरोपित पुलिस जवान आशीष तिवारी बाइक पैंथर्स टीम का सदस्य है। उसने थाने में पंकज कुमार, राजेश कुमार सहित अन्य पर गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन उस वक्त पिस्टल में कारतूस नहीं था। बाद में कारतूस लोड कर फायरिंग की। फिर थाने से निकलकर एनएच पर पिस्टल लहराते हुए दहशत फैलाने लगा।
यह भी पढ़िए Uttarakhand News :तय हुए किन्नरों की बधाई के रेट, नहीं माने तो होगी कानूनी कार्रवाई
दोस्तों आपके लिए एक जानकारी है अगर आप भी भारत के नागरिक हैं तो आपको हमारे Whatsapp Channel से जरूर जुड़ना चाहिए क्योंकि भारत की जितनी भी लेटेस्ट न्यूज़ , सरकारी नौकरी या कोई अन्य नौकरी या किसी भी प्रकार की सरकारी योजना है किसी भी प्रकार का अपडेट आपको Whatsapp Channel के माध्यम से आसान भाषा में दिया जाता है और वेबसाइट के माध्यम से भी दिया जाता है तो आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक के जरिए से जुड़ सकते हैं।
घटना की सूचना पर पहुंचे सदर-टू के पुलिस उपाधीक्षक जीतेश पांडेय ने सिपाही को समझाकर पिस्टल सौंपकर आत्मसमर्पण को कहा, परंतु उसने समर्पण नहीं किया। डीएसपी ने बताया कि एक पुलिसकर्मी से विवाद को लेकर पिस्टल का भय दिखा सिपाही ने फायरिंग की।उसके बाद एनएच पर आने-जाने वाले राहगीरों को भी पिस्टल का भय दिखाया। लोगों को तंग किया। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज कर उसकी खोज की जा रही है।