- Rajasthan News: उदयपुर में वक्त रहते पुलिस पहुंची, नहीं तो हो जाता बढ़ा बवाल

Rajasthan News: उदयपुर में वक्त रहते पुलिस पहुंची, नहीं तो हो जाता बढ़ा बवाल

Rajasthan News:  यहां एक बार फिर बढ़ा बवाल होने से बच गया। गनीमत रही की समय पुलिस पहुंच गई और दोनों पक्षों को समझा बुझाकर विवाद को शांत कर दिया।

आज सुबह शहर के मुखर्जी चौक पर दो समुदाय आमने-सामने हो गए। दोनों पक्षों में बहस हो ही रही थी कि सूचना पर वहां भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने बड़ी मुश्किल से दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत किया। लेकिन एक बारगी तो हालत देखकर पुलिस प्रशासन की सांसें फूल गई। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

महाकाल मंदिर में कुछ भी पहनकर प्रवेश बर्जित है

जानकारी के अनुसार चाकूबाजी में घायल हुए स्टूडेंट की मां रविवार को सुबह उससे मिलने के लिए एमबी अस्पताल गई थीं। लेकिन उसे वहां बेटे से मिलने नहीं दिया और वापस घर भेज दिया गया। इससे उसे गुस्सा आ गया और वह घर आ गईं। बाद में वह मुखर्जी चौक पर जाकर धरने पर बैठ गई। उसके बाद घायल छात्र के आस पड़ोस की दर्जनों महिलाएं भी उसकी मां के समर्थन में आ गईं और वे भी वहां धरने पर बैठ गईं।इस दौरान वहां एकत्र हुए लोगों ने मुखर्जी चौक पर स्थित सब्जियों की दुकानों को बंद करवाया दिया। इस मंडी में अधिकांश दुकानें समुदाय विशेष की है।

यह भी पढ़िए Delhi News: पीएम मोदी के बयान पर इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का पलटवार कहा यूसीसी मंजूर नहीं

दोस्तों आपके लिए एक जानकारी है अगर आप भी भारत के नागरिक हैं तो आपको हमारे Whatsapp Channel से जरूर जुड़ना चाहिए क्योंकि भारत की जितनी भी लेटेस्ट न्यूज़ , सरकारी नौकरी या कोई अन्य नौकरी या किसी भी प्रकार की सरकारी योजना है किसी भी प्रकार का अपडेट आपको Whatsapp Channel के माध्यम से आसान भाषा में दिया जाता है और वेबसाइट के माध्यम से भी दिया जाता है तो आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक के जरिए से जुड़ सकते हैं।

दुकानें बंद कराते हुए वे लोग भी आक्रोशित हो गए। बाद में समुदाय विशेष के लोगों की भीड़ भी वहां जुटना शुरू हो गई। देखते ही देखते पीड़ित पक्ष और समुदाय विशेष के लोग आमने-सामने हो गए। दोनों पक्षों में बहसबाजी होने से वहां तनाव फैलने लग गया।इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी भारी पुलिस बल लेकर वहां दौड़े। उन्होंने बीच बचाव कर बड़ी मुश्किल से दोनों पक्षों को शांत करवाया। शांत होता माहौल फिर से ना बिगड़े इसके लिए वहां भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। बहरहाल मौके पर शांति बनी हुई है। 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag