- Morena News: 15 दिन में 18 अंडर ब्रिज मंजूर होकर 4 पर काम हुआ चालू,

Morena News: 15 दिन में 18 अंडर ब्रिज मंजूर होकर 4 पर काम हुआ चालू,

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयासों से हुए मंजूर

Morena News:  15 दिन पहले 18 अंडर ब्रिज का प्रस्ताव केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के माध्यम से रेल मंत्रालय को भाजपा नेता राजेंद्र शुक्ला ने भिजवाया गया था। जिनके मंजूर होकर आने से 4 अंडरब्रिज का कार्य चालू कराकर हिटाची मशीन का पूजन कराया गया। जबकि क्षेत्रीय सांसद व विधायक जनता की बात को रेल्वे मंत्री तक नहीं पहुंचा पा रहे थे। आंदोलन के चलते रेलवे ने दोनों साइड में रेल पटरी डाल दी गई है इस स्थान को ही खाली छोड़ दिया है।

यह भी पढ़िए MP News: सबलगढ़ उपजेल में कैदियों के बीच विधायक ने मनाई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

जिससे अब क्षेत्र वासियों में हर्षोल्लास-उल्लास का माहौल है?।  गुरुवार  को सुबह 8:30 बजे श्याम कॉलोनी एवं नगर पालिका प्रवेश द्वार के सामने अंडर ब्रिज पर कार्य चालू हो गया है। क्षेत्रीय नागरिकों एवं राजेंद्र शुक्ला ने हिटाची मशीन का पूजन किया गया। अंडरवियर आंदोलनकारी ने बताया कि की डेढ़ वर्षो से हम आंदोलन कर रहे थे और क्षेत्रीय सांसद और विधायक से कई बार रेल मंत्री से मिल चुके थे। जिससे  रेलवे ने दोनों तरफ रेल की पटरियां बिछा दी गई है। हमको यह डर सता रहा है कि रेलवे कहीं प्रशासन से जबरदस्ती हमें उठाकर बाहर नहीं फेंक दे। जिसके लिए आंदोलन की नई रणनीति तैयार कर रहे हैं।घरों से बाहर निकलने के लिए कोई रास्ता नहीं है।

अभद्र टिप्पणी करना पहुंचा सकता है जेल

जिससे हमें परेशान होना पड़ रहा है। उसी समय धरना स्थल पर स्थानीय नेता राजेंद्र शुक्ला कैलारस रेलवे के किसी कर्मचारी इंद्रजीत के साथ पहुंचे। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से सबलगढ़ व कैलारस मिलकर 18 नवीन अंडर ब्रिज मंजूर कराए जाएंगे । जिनमें 5 कैलारस,9 नगर में एवं नगर सबलगढ़ से बाहर 4 कैमारा कंला तक बनाए जाएंगें।आज 15 दिन बाद  मंजूर होकर काम शुरू हो गया है।

दोस्तों आपके लिए एक जानकारी है अगर आप भी भारत के नागरिक हैं तो आपको हमारे Whatsapp Channel से जरूर जुड़ना चाहिए क्योंकि भारत की जितनी भी लेटेस्ट न्यूज़ , सरकारी नौकरी या कोई अन्य नौकरी या किसी भी प्रकार की सरकारी योजना है किसी भी प्रकार का अपडेट आपको Whatsapp Channel के माध्यम से आसान भाषा में दिया जाता है और वेबसाइट के माध्यम से भी दिया जाता है तो आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक के जरिए से जुड़ सकते हैं।

नगर में 9 कहां-कहां बनाए जाएंगे अंडर ब्रिज। नए पेट्रोल पंप के आगे,रजिस्टार ऑफिस के आगे,पटवारी गली,11 मुखी हनुमान मंदिर वाली गली,दीवान पैलेस वाली गली, पुराने पेट्रोल पंप के सामने,मंडी संतर नंबर 5 कलंगी वाले हनुमान मंदिर,रेलवे सिग्नल योगेंद्र सिंह दाऊ वाली गली,सरस्वती शिशु मंदिर के सामने।स्थानीय नागरिक मंगल सिंह जादौन जेल के सामने पटवारी वाली गली एवं दोनों तरफ के रहने वाले लोग डेढ़ वर्षों से अंडरब्रिज की मांग कर रहे थे। 

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag