- MP Sports News: एमपी के हितार्थ सुराणा और अज्ञेय बजाज ने जीता टेनिस खिताब

MP Sports News: एमपी के हितार्थ सुराणा और अज्ञेय बजाज ने जीता टेनिस खिताब

राजधानी में आयोजित इस टूर्नामेंट में देशभर से आए किशोर खिलाड़ियों ने बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लिया। ये खिलाड़ी कम उम्र में बड़ों के कोर्ट में प्रदर्शन करते नजर आए। विदेशी खिलाड़ियों की तरह सर्विस और रिटायरमेंट ले रहे थे। इन युवा खिलाड़ियों में भविष्य के सितारे नजर आ रहे हैं।

प्रतिनिधि, भोपाल। टूर्नामेंट की टॉप लिस्ट में शामिल हितार्थ सुराना ने अपने नाम के अनुरूप शानदार प्रदर्शन करते हुए भोपाल में ऑल इंडिया अंडर 12 रैंकिंग के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई। सिंगल्स में विजेता बनने के बाद हितार्थ ने डबल्स में रुहान तलरेजा के साथ खिताब जीता। वहीं, अन्य वर्ग में आज्ञा बजरंगबली बनी।

श्री कृष्णा टेनिस समिति के अनयोदिया ऐस टेनिस स्कूल राजीव गांधी कॉलेज परिसर सालिया में खेले गए इस टूर्नामेंट में हितार्थ सुराना ने सिंगल्स वर्ग के फाइनल में विहान नवाब को सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से हराया। हितार्थ ने पहला सेट आसानी से जीत लिया, जबकि दूसरे सेट में उन्हें थोड़ा संघर्ष करना पड़ा।

डबल्स फाइनल में हितार्थ सुराना और रूहान तलरेजा की जोड़ी ने महाराष्ट्र के अरीश दलवी और मप्र के अरूश कूलवाल की जोड़ी को 7-6(2), 6-1 से कड़ी टक्कर देकर खिताब जीता। हितार्थ-रूहान की जोड़ी को पहले सेट में काफी पसीना बहाना पड़ा, लेकिन दूसरे सेट में उन्होंने लय में वापसी करते हुए सेट, मैच और खिताब अपने नाम कर लिया।

लड़कियों के फाइनल में अगन्या भदौरिया ने गौरी शर्मा को 6-4, 6-3 से हराकर खिताब जीता। अंत में देवानंद सुर और दुर्गा सुर ने पुरस्कार वितरित किए। टूर्नामेंट डायरेक्टर आदित्य सुर और रेफरी रवि पटेल थे। आदित्य सुर ने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। सभी को शुभकामनाएं और बधाई।

भोपाल के 12 खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा

लड़कों का वर्ग: नैतिक जैन, जन्मेजय सक्सेना, अर्जुन अवस्थी, तनुशवीर सिंह जायसवाल, विश्रुत शर्मा, ईशान शर्मा, राजवीर राय और वंश शर्मा।

बालिका वर्ग: आज्ञा भदौरिया, गौरी शर्मा, तोशिका प्रजापति, ध्रुवी शर्मा और धृति शर्मा।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag