- MP News: 'मैं ब्राह्मण हूं, तुम आदिवासी हो, मेरा कुछ नहीं कर सकते', सारंगपुर सीएमओ ने एसडीएम पर लगाया आरोप

MP News: 'मैं ब्राह्मण हूं, तुम आदिवासी हो, मेरा कुछ नहीं कर सकते', सारंगपुर सीएमओ ने एसडीएम पर लगाया आरोप

MP News: राजगढ़ जिले के सारंगपुर नगर पालिका परिसर में गुरुवार दोपहर नगर पालिका सीएमओ एलएस डोडिया और एसडीएम संजय उपाध्याय के बीच हुए विवाद की चर्चा पूरे जिले में हो रही है। इसके वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं। वहीं मामला सड़क से लेकर थाने तक पहुंच गया है।

जानकारी के अनुसार यह पूरी घटना गुरुवार दोपहर सारंगपुर नगर पालिका परिसर की बताई जा रही है। जहां वे किसी मामले की फाइल की जांच करने पहुंचे थे। एसडीएम संजय उपाध्याय और नगर पालिका सीएमओ एलएस डोडिया के बीच बातचीत में शुरू हुआ विवाद सड़क तक पहुंच गया, जिसका वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

यह भी पढ़िए MP News: करचुल गांव में बांध के तटबंध की मिट्टी का कटाव, गांव में भरने लगा पानी, 52 लोगों को बचाया गया

वायरल वीडियो में नगर पालिका सीएमओ एलएस डोडिया चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं कि ये एसडीएम मुझसे कहते हैं कि मैं ब्राह्मण हूं, मेरा कुछ नहीं कर सकते। जब देखो तब इनके द्वारा मुझे दबाया जा रहा है, क्योंकि मैं आदिवासी हूं। वह 25 लाख रुपए मांग रहा है, हमें अलग-अलग मामलों में दौड़ा रहा है, यह बात मुझे समझ में नहीं आ रही है। इसके बाद एसडीएम धीरे से कह रहे हैं कि आप जवाब लेकर आइए, जो मैंने आपको 304 के तहत दिया है, वह लेकर आइए, बकवास मत कीजिए और एसडीएम अपनी गाड़ी की ओर जाने लगे। लेकिन सीएमओ एलएस डोडिया शांत नहीं हुए और एसडीएम की गाड़ी के पीछे ऊंची आवाज में बोलते रहे और कहा कि जब भी मैं इस एसडीएम को देखता हूं, तो यह मुझ पर दबाव बनाकर 25 लाख रुपए मांग रहा है।

कभी भी बंद हो सकता है टेलीग्राम

उसके रिटायरमेंट में दो दिन बचे हैं। सब बंद कर दीजिए, हड़ताल होगी, थाने आइए, अब वह मुंह छिपाकर भाग रहा है। उक्त विवाद के बाद नगर पालिका सीएमओ और नगर पालिका कर्मचारी भी उनके समर्थन में थाने पहुंचे और एसडीएम के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया गया, जिसमें सीएमओ एलएस डोडिया ने थाना प्रभारी आकांक्षा हाड़ा से कहा कि हमारे दो-तीन मामले एसडीएम कोर्ट में चल रहे हैं। एसडीएम रिटायर होने वाले हैं, दो दिन बचे हैं। ऐसे में मामला निपटाने के एवज में 25 लाख रुपए की मांग की गई और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया गया। मामले में एसडीएम संजय उपाध्याय का कहना है कि संभागायुक्त भोपाल से 197 पीएम आवासों की जांच के लिए फाइल आई है, जिसमें वार्ड 4 और वार्ड 10 में 50 से अधिक ऐसे हितग्राही हैं,

दोस्तों आपके लिए एक जानकारी है अगर आप भी भारत के नागरिक हैं तो आपको हमारे Whatsapp Channel से जरूर जुड़ना चाहिए क्योंकि भारत की जितनी भी लेटेस्ट न्यूज़ , सरकारी नौकरी या कोई अन्य नौकरी या किसी भी प्रकार की सरकारी योजना है किसी भी प्रकार का अपडेट आपको Whatsapp Channel के माध्यम से आसान भाषा में दिया जाता है और वेबसाइट के माध्यम से भी दिया जाता है तो आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक के जरिए से जुड़ सकते हैं।

जिन्हें एक ही आईडी पर तीन-तीन आवास स्वीकृत हुए हैं, जिसकी जांच के लिए वह नगर पालिका पहुंचे थे। सीएमओ ने शासकीय कार्य में बाधा डाली है, जिसकी शिकायत की जा रही है। वहीं एसडीएम और सीएमओ के बीच हुए विवाद के मामले में सारंगपुर एसडीओपी अरविंद सिंह का कहना है कि नगर पालिका में हुए विवाद को लेकर नगर पालिका सीएमओ ने ज्ञापन दिया है और इसमें उन्होंने जो आरोप लगाए हैं, उनके तथ्यों की जांच की जाएगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि दो प्रशासनिक अधिकारियों के बीच सड़क पर हुई तीखी नोकझोंक की चर्चा पूरे जिले में हो रही है। राजगढ़ जिले में संभवत: यह पहला ऐसा मामला है, जहां दो प्रशासनिक अधिकारियों के बीच का विवाद थाने तक पहुंच गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag