- Jabalpur News: नदी के किनारे 300 मीटर में अवैध निर्माणों की नपती के निर्देश

Jabalpur News: नदी के किनारे 300 मीटर में अवैध निर्माणों की नपती के निर्देश

Jabalpur News: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने नर्मदा नदी के किनारे 300 मीटर के दायरे में बने अवैध निर्माणों की नपती के निर्देश एसडीएम को दिए हैं। याचिका में इन निर्माणों को चुनौती दी गई है तथा नर्मदा के प्रवाह की अड़चनों को दूर करने के निर्देश देने की मांग की गई है। 

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में नर्मदा नदी के 300 मीटर दायरे में अवैध निर्माणों को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए कार्यवाहक चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा और जस्टिस विनय की युगलपीठ ने ये महत्वपूर्ण निर्देश दिये हैं। कोर्ट ने नर्मदा नदी के प्रवाह वाले क्षेत्र के एसडीएम को आदेश दिया कि वे बारिश के दौरान अधिकतम जल ग्रहण की सीमा से 300 मीटर की दूरी का निर्धारण करें।

यह भी पढ़िए Gwalior News: सड़क पर घूम रहे आवारा पशुओं पर अब कोर्ट सख्त, नौ कलेक्टरों से चार सप्ताह में मांगा जवाब

इस नपाई का कार्य संबंधित पक्षकारों की उपस्थिति में होगा। अगली सुनवाई 10 सितंबर को होगी। इस मामले में दयोदय सेवा केंद्र ने नर्मदा नदी के 300 मीटर दायरे में अवैध निर्माण के आरोप लगाते हुए नर्मदा मिशन ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।

दोस्तों आपके लिए एक जानकारी है अगर आप भी भारत के नागरिक हैं तो आपको हमारे Whatsapp Channel से जरूर जुड़ना चाहिए क्योंकि भारत की जितनी भी लेटेस्ट न्यूज़ , सरकारी नौकरी या कोई अन्य नौकरी या किसी भी प्रकार की सरकारी योजना है किसी भी प्रकार का अपडेट आपको Whatsapp Channel के माध्यम से आसान भाषा में दिया जाता है और वेबसाइट के माध्यम से भी दिया जाता है तो आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक के जरिए से जुड़ सकते हैं।

इसके अलावा पूर्व मंत्री और भाजपा नेता धुर्वे ने डिंडौरी में नर्मदा नदी के करीब 50 मीटर के दायरे में बिना अनुमति बहुमंजिला मकान बनाने को भी चुनौती दी थी। एक अवमानना याचिका सहित 3 अन्य संबंधित मामलों को लेकर भी याचिकाएं दायर की गई थीं।

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag