इंदौर के रेसकोर्स रोड पर हुई लूट की वारदात में शामिल बदमाशों का पुलिस अब तक सुराग नहीं लगा पाई है। लूट के बाद दोनों ने अपनी बाइक बाणगंगा में छोड़ दी और बस से उज्जैन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने कपड़े भी बदले।
प्रतिनिधि, इंदौर (इंदौर लूट कांड)। इंदौर में बिल्डर कमलेश अग्रवाल से लूट करने वाले बदमाशों के खिलाफ उज्जैन में जांच चल रही है। बदमाश कई बार ई-रिक्शा बदलते नजर आ रहे हैं। तकनीकी विशेषज्ञ अब पब्लिक स्विच्ड टेलीफोन नेटवर्क (पीएसटीएन) की जांच में जुटे हैं। नेशनल ऑटोमेटेड फिंगरप्रिंट आइडेंटिफिकेशन सिस्टम (एनएएफआईएस) की रिपोर्ट का भी इंतजार है।
तुकोगंज थाना अंतर्गत रेसकोर्स रोड पर बिल्डर कमलेश अग्रवाल और विजय नगर में पंकज चौरसिया से जेवर लूटने वाले दो बदमाश उज्जैन में देखे गए हैं। बाइक एमपी 09 वीयू 0843 को गणेशधाम बाणगंगा पर छोड़कर आरोपी सीधे उज्जैन चले गए
तुकोगंज और विजयनगर पुलिस ने नानाखेड़ा से सीसीटीवी फुटेज निकाली तो आरोपी घंटाघर चौराहा की ओर जाते दिखे। आरोपियों ने यहां भी रिक्शा बदला और देवासगेट की ओर चले गए। इसके बाद वे तीसरे रिक्शा में सवार हुए, लेकिन उसका फुटेज नहीं मिला
उज्जैन पुलिस की मदद से पुलिस फुटेज निकालने का प्रयास कर रही है। इस बीच तकनीकी विशेषज्ञों की टीम पीएसटीएन डेटा की जांच में जुटी है। आरोपी पेट्रोल पंप के पास मोबाइल फोन का उपयोग करते नजर आ रहे हैं।
पुलिस ने चार स्थानों से पीएसटीएन डेटा जुटाया है। डीसीपी जोन-3 डॉ. हंसराज सिंह के मुताबिक फोरेंसिक विशेषज्ञों को बाइक से फिंगरप्रिंट मिले हैं, लेकिन प्रिंट मैच नहीं हुए। सभी पहलुओं पर आगे की जांच जारी है।
पुलिस ने मामले में कुरुक्षेत्र के सुनील और ओमवीर (सोनीपत) और अखलाक (मेरठ) को संदिग्ध माना है। आरोपियों ने तीन साल पहले गुना में भी वारदात की थी। बिल्डर ने सीसीटीवी फुटेज से भी संदेह जताया है। पुलिस ने मेरठ, कुरुक्षेत्र और सोनीपत से जानकारी मांगी है।
लसूड़िया पुलिस ने होटल में ठहरे लोगों की जानकारी न देने पर होटल संचालक और मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने स्कीम-78 स्थित होटल ओसाड़ा से शाहिद खान को हिंदू युवती के साथ पकड़ा था। पुलिस जांच में पता चला कि संचालक और मैनेजर ने कमरा लेने वाले लोगों की जानकारी नहीं दी।
तुकोगंज पुलिस ने आगजनी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। दो आरोपी अभी फरार हैं। आरोपियों ने युवती की स्कूटी में आग लगाई थी। पुलिस के मुताबिक घटना गोमा में हुई। कबीर चौक निवासी युवती ने आरोप लगाया है कि अभद्र टिप्पणी की शिकायत करने पर आरोपी दीपक पटेल, रितिक पटेल और सागर उर्फ शरद ने उसे आग के हवाले कर दिया। आरोपियों में से एक साड़ी पहनकर आया था।