- MP News: दादी-पोते को थर्ड डिग्री टॉर्चर करने के वीडियो का राज्य मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है।

MP News: दादी-पोते को थर्ड डिग्री टॉर्चर करने के वीडियो का राज्य मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है।

MP News:  बुजुर्ग दादी और उसके नाबालिग पोते को थाना प्रभारी और पुलिसकर्मियों द्वारा बेरहमी से पीटे जाने के वीडियो का राज्य मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है।

यह भी पढ़िए Indore News: इंदौर-नई दिल्ली ट्रेन जो पहले रद्द थी, उसे बहाल कर दिया गया है, 7 सितंबर को चलेगी

आयोग ने पुलिस अधीक्षक रेलवे, जबलपुर को इस संबंध में जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किए हैं। कटनी जिले के जीआरपी थाने में बुजुर्ग दादी और उसके नाबालिग पोते को थाना प्रभारी और पुलिसकर्मियों द्वारा बेरहमी से पीटे जाने के वीडियो का राज्य मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है।

कैदी कर रहे शासकीय नौकरी की तैयारी 

राज्य मानवाधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक रेलवे, जबलपुर को इस संबंध में जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किए हैं। गौरतलब है कि वायरल वीडियो में कटनी जीआरपी थाना प्रभारी अरुणा वाहने और अन्य स्टाफ एक नाबालिग और उसकी दादी कुसुमबाई को बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं। जीआरपी एक मामले में आरोपी की तलाश कर रही थी।

उसके नहीं मिलने पर पुलिस उसकी मां और नाबालिग बेटे को पूछताछ के लिए थाने ले आई। वीडियो के वायरल होने और पूरे प्रदेश में इसकी आलोचना होने के बाद जीआरपी टीआई अरुणा वाहने, आरक्षक अजय श्रीवास्तव, शोएब अब्बासी, सलमान खान, ओमकार सिरसाम, वर्षा दुबे को निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच रेलवे डीआईजी मोनिका शुक्ला को सौंपी गई है।

मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग के क्षेत्रीय कार्यालय की प्रभारी फरजाना मिर्जा ने बताया कि समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार और वायरल वीडियो के आधार पर मामले का संज्ञान लेते हुए मध्य प्रदेश प्रदेश राज्य मानव अधिकार आयोग, भोपाल की मुख्यपीठ में अध्यक्ष मनोहर ममतानी की एकलपीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए इसे प्रथम दृष्टया मानवाधिकार उल्लंघन का मामला माना और पुलिस अधीक्षक (रेलवे), जबलपुर को जांच कर तीन सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किए।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag