- Bhopal News: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा शहीद के निवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित कर अंतिम संस्कार में हुए शामिल

Bhopal News: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा शहीद के निवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित कर अंतिम संस्कार में हुए शामिल

कटनी जिले के शहीद के परिवार के साथ है भाजपा और मध्यप्रदेश सरकार,घटना दुखद, लेकिन, देश और सेना पर हमेशा गर्व है

Bhopal News:  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कटनी जिले के विजयराघवगढ़ विधानसभा के ग्राम हरदुआ निवासी सेना के जवान प्रदीप पटेल के शहीद होने पर उनके निवास पहुंचकर पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी एवं शहीद के पार्थिव शरीर को कंधा देकर अंतिम संस्कार में शामिल हुए और परिवार को ढांढस बंधाया। अंतिम संस्कार में कटनी जिले के प्रभारी मंत्री रावउदय प्रताप सिंह, प्रदेश शासन के मंत्री लखन पटेल, पूर्व मंत्री व विधायक संजय पाठक, विधायक प्रणव प्रभात पाण्डे, धीरेन्द्र बहादुर सिंह, जिलाध्यक्ष दीपक टंडन, पूर्व महापौर पीतांबर टोपनानी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़िए Bhopal News: बांधवगढ टाईगर रिजर्व में हाथी महोत्सव का हुआ आगाज
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि 24 वर्षीय प्रदीप पटेल कटनी जिले के हरदुआ गांव के बेटे ही नहीं मध्यप्रदेश के लाड़ले वीर सपूत थे। उनके निधन से हम सब व पूरा देश और मध्यप्रदेश स्तब्ध है। यह घटना दुःखद है, लेकिन हमें अपने देश और देश की सेना पर गर्व है और हमेशा रहेगा। शहीद वीर सपूत प्रदीप पटेल के साथ पूरी भारतीय जनता पार्टी और मध्यप्रदेश की सरकार खड़ी है।

PM ने मांफी क्यों मांगी- राहुल गांधी.

दोस्तों आपके लिए एक जानकारी है अगर आप भी भारत के नागरिक हैं तो आपको हमारे Whatsapp Channel से जरूर जुड़ना चाहिए क्योंकि भारत की जितनी भी लेटेस्ट न्यूज़ , सरकारी नौकरी या कोई अन्य नौकरी या किसी भी प्रकार की सरकारी योजना है किसी भी प्रकार का अपडेट आपको Whatsapp Channel के माध्यम से आसान भाषा में दिया जाता है और वेबसाइट के माध्यम से भी दिया जाता है तो आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक के जरिए से जुड़ सकते हैं।


शहीद परिवार को मिलेंगी सभी शासकीय सुविधाएं
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने शहीद के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि घर के इकलौते बेटे के शहीद होने से हम सब दुखी हैं, लेकिन शहीद के परिवार को मध्यप्रदेश सरकार सभी शासकीय सुविधाएं देगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक करोड़ रूपए की सम्मान निधि देने की घोषणा की है। इसके साथ शहीद के परिवार को मिलने वाली अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag