- Bhopal News: निगम अमले ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 29 आवारा कुत्ते को पकड़कर नसबंदी केन्द्रों में भेजा

Bhopal News: निगम अमले ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 29 आवारा कुत्ते को पकड़कर नसबंदी केन्द्रों में भेजा

नसबंदी उपरांत 33 कुत्ते को वापस छोड़ा  

Bhopal News: नगर निगम द्वारा आवारा कुत्ते को पकड़कर नसबंदी व एंटीरैबीज टीकाकरण की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। कार्यवाही के इसी क्रम में निगम के डाग स्क्वाड के दलों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए 29 आवारा श्वानों को पकड़कर नसबंदी केन्द्रों में भेजा। निगम अमले ने नसबंदी उपरांत 33 कुत्ते को वापस उसी स्थान पर छोड़ा जहां से उन्हें पकड़ा गया था।   

यह भी पढ़िए Ujjain News: बेटा सेना में लेफ्टिनेंट बना, माता-पिता ने सोने के सितारों से नवाजा
निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के डाग स्क्वाड के दलों ने रविवार को सांईनाथ कालोनी, शिर्डी कालोनी, बीमाकुंज, दाता कालोनी, अब्बास नगर, बैरागढ़, बरकतउल्ला, मयूर विहार, रसूली, चांदबढ़, करोंद आदि क्षेत्रों में आवारा कुत्ते को पकड़ने की कार्यवाही करते हुए 29 कुत्ते को नसबंदी केन्द्र भेजा। 

दोस्तों आपके लिए एक जानकारी है अगर आप भी भारत के नागरिक हैं तो आपको हमारे Whatsapp Channel से जरूर जुड़ना चाहिए क्योंकि भारत की जितनी भी लेटेस्ट न्यूज़ , सरकारी नौकरी या कोई अन्य नौकरी या किसी भी प्रकार की सरकारी योजना है किसी भी प्रकार का अपडेट आपको Whatsapp Channel के माध्यम से आसान भाषा में दिया जाता है और वेबसाइट के माध्यम से भी दिया जाता है तो आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक के जरिए से जुड़ सकते हैं।

निगम अमले ने नसबंदी उपरांत 30 कुत्ते को वापस उसी स्थान पर छोड़ा जहां से उन्हें पकड़ा गया था। निगम के डाग स्क्वाड द्वारा आवारा श्वानों को पकड़ने की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag