- वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने की मची होड़, धक्का-मुक्की में ट्रेन के आगे गिरे बीजेपी विधायक

वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने की मची होड़, धक्का-मुक्की में ट्रेन के आगे गिरे बीजेपी विधायक

इटावा सदर विधायक सरिता भदौरिया जैसे ही प्लेटफॉर्म से रेलवे ट्रैक पर गिरी, वैसे ही भाजपा कार्यकर्ता उन्हें उठाने के लिए कूद पड़े। आनन-फानन में उन्हें ट्रैक से उठाकर प्लेटफॉर्म पर लाया गया। गनीमत रही कि विधायक को चोट नहीं आई और वह बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बच गईं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अहमदाबाद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आगरा और वाराणसी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस ट्रेन के रूट पर पड़ने वाले इटावा स्टेशन पर भी लोगों ने वंदे भारत का स्वागत किया। वंदे भारत ट्रेन का स्वागत करने के लिए इटावा सदर विधायक सरिता भदौरिया भी स्टेशन पहुंचीं।

 

इस दौरान वह बाल-बाल घायल होने से बच गईं। दरअसल, विधायक सरिता भदौरिया इटावा रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए प्लेटफॉर्म पर पहुंची थीं। वह प्लेटफॉर्म पर खड़ी होकर वंदे भारत को हरी झंडी दिखा रही थीं, इसी दौरान धक्का-मुक्की हुई और सरिता भदौरिया फिसलकर रेलवे ट्रैक पर गिर गईं। इस दौरान ट्रेन वहीं खड़ी थी। जैसे ही भाजपा की महिला विधायक ट्रैक पर गिरी, ट्रेन के लोको पायलट ने हॉर्न बजा दिया। प्लेटफार्म पर खड़े अन्य नेताओं ने उन्हें ट्रेन को आगे बढ़ने से रोकने का इशारा किया।

Read also :-  -  MP: भोपाल के प्राइवेट स्कूल में 3 साल की बच्ची से रेप, आरोपी टीचर गिरफ्तार; जीतू पटवारी बोले- मेरा दिल नफरत से भर गया

 

इटावा सदर विधायक सरिता भदौरिया जैसे ही प्लेटफार्म से रेलवे ट्रैक पर गिरी, भाजपा कार्यकर्ता उन्हें उठाने के लिए दौड़ पड़े। आनन-फानन में उन्हें ट्रैक से उठाकर प्लेटफार्म पर ले जाया गया। गनीमत रही कि विधायक को चोट नहीं आई और वह बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बच गईं। वंदे भारत ट्रेन का स्वागत करने के लिए समाजवादी पार्टी के सांसद जितेंद्र दोहरे, पूर्व भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया, भाजपा की राज्यसभा सांसद गीता शाक्य समेत सपा और भाजपा कार्यकर्ता इटावा रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहे।

 

ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए समाजवादी पार्टी और भाजपा नेताओं में होड़ मची रही और दोनों दलों के समर्थक आपस में भिड़ भी गए। आगरा-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन शाम 4:15 बजे आगरा कैंट से रवाना होगी और रात 11:55 बजे वाराणसी पहुंचेगी, जो शाम 5:05 बजे टूंडला, शाम 6:05 बजे इटावा, शाम 7:50 बजे कानपुर रुकेगी। वापसी में ट्रेन दोपहर 12:30 बजे वाराणसी से रवाना होगी और सुबह 8 बजे आगरा पहुंचेगी। आगरा-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। ट्रेन के किराए को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag