- विस्तारा की आखिरी उड़ान आज, अब ये होगी इसकी नई पहचान, एयरलाइन का सफर खत्म होने की खबर से भावुक हुए नेटिजन्स

विस्तारा की आखिरी उड़ान आज, अब ये होगी इसकी नई पहचान, एयरलाइन का सफर खत्म होने की खबर से भावुक हुए नेटिजन्स

विस्तारा: एयरलाइन विस्तारा आज अपनी आखिरी उड़ान भरेगी। कल यानी मंगलवार से एयरलाइन एयर इंडिया समूह में शामिल हो जाएगी।

विस्तारा: 11-12 नवंबर 2024 की मध्यरात्रि भारतीय विमानन क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक क्षण बन गई, खासकर विस्तारा एयरलाइंस के संदर्भ में। इस समय के साथ ही विस्तारा का सफर खत्म हो गया और इस एयरलाइन का एयर इंडिया में विलय हो गया। अब विस्तारा के 6500 कर्मचारियों का स्टाफ, 70 विमान और इसकी सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें एयर इंडिया के तहत संचालित होंगी। इस विलय ने एयर इंडिया को और मजबूत बनाया है और इसे एक दिग्गज विमानन कंपनी के रूप में स्थापित किया है।

एयरलाइन के सफर के खत्म होने की खबर से भावुक हुए नेटिजन

विस्तारा के सफर के खत्म होने की खबर से यात्री भावुक हो गए और उन्होंने इस एयरलाइन से जुड़ी यादों को दिल से साझा किया। यात्रियों ने सोशल मीडिया पर विस्तारा की सेवा, शानदार केबिन क्रू, आरामदायक यात्रा और खास आतिथ्य का जिक्र करते हुए अपने अनुभव, फोटो और वीडियो पोस्ट किए। कई लोगों ने लिखा कि विस्तारा ने भारतीय विमानन में एक नया मानक स्थापित किया और यह उनके लिए हमेशा यादगार रहेगा।

आज विस्तारा ने अपनी आखिरी उड़ान भरी

अनुभव गोयल नाम के एक यूजर ने एक्स पर लिखा, मैं एयर विस्तारा के संचालन के आखिरी दिन का अनुभव पाकर बहुत आभारी हूं। एक ऐसा ब्रांड जिसने यात्रा में 'एक नया अनुभव' देने के अपने वादे को सही मायने में पूरा किया। विस्तारा उन कुछ ब्रांडों में से एक है जिसने ब्रांड डिलीवरी के साथ ब्रांड के वादे को इतनी सहजता से पूरा किया। अनुभव गोयल ने एक के बाद एक कई पोस्ट किए।

अब एयर इंडिया विस्तारा की सभी उड़ानों का संचालन करेगी

12 नवंबर से विस्तारा की सभी उड़ानें एयर इंडिया के बैनर तले संचालित होंगी और टिकट बुकिंग भी एयर इंडिया की वेबसाइट से की जा सकेगी। करीब 2.7 लाख विस्तारा ग्राहकों के टिकट एयर इंडिया में ट्रांसफर किए गए हैं। विस्तारा के लॉयल्टी मेंबर्स के पॉइंट्स को एयर इंडिया के लॉयल्टी मेंबर प्रोग्राम में शामिल किया जाएगा, जिसका फायदा उन्हें भविष्य में एयर इंडिया की सेवाओं के साथ मिलेगा।

दोनों तरह की सेवाओं का संचालन करती है

इस विलय के बाद अब एयर इंडिया देश की एकमात्र एयरलाइन बन गई है जो फुल-सर्विस और लो-कॉस्ट दोनों तरह की सेवाएं संचालित करती है। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर इसकी हिस्सेदारी 50% से अधिक हो गई है, जो अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा में एयर इंडिया की स्थिति को और मजबूत करेगी। एयर इंडिया के इस विस्तार से भारतीय विमानन क्षेत्र में बड़ा बदलाव आया है और अब यात्रियों के पास एयर इंडिया ब्रांड के तहत उड़ान सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला का विकल्प होगा।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag