- शादी की खुशियां मातम में बदलीं, नदी में नहाने गए दो भाइयों की डूबकर मौत

शादी की खुशियां मातम में बदलीं, नदी में नहाने गए दो भाइयों की डूबकर मौत

दोनों भाई अपने रिश्तेदारों के साथ मौसी के यहां शादी समारोह में शामिल होने आए थे। बारात निकलने से पहले वे नहाने के लिए सुनार नदी में चले गए थे। पुलिस ने स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से दोनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

केसली थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक हृदय विदारक घटना से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। दरअसल, केसली में एक मुस्लिम परिवार में बारात की तैयारियां चल रही थीं। उसी दौरान नदी में नहाने गए दो भाइयों की डूबने से मौत हो गई। ये दोनों भाई अपनी मौसी के परिवार की शादी में शामिल होने केसली आए थे। इस घटना से परिवार में मातम फैल गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

नहाते समय गहरे पानी में चले गए

केसली थाना प्रभारी लोकेश पटेल ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाले गुड्डू खान के परिवार में शादी है। रविवार सुबह बारात की तैयारियां चल रही थीं। परिवार के लोग बारात की रवानगी की तैयारी में जुटे थे। इसी दौरान कुछ रिश्तेदार नहाने के लिए नदी घाट पर गए थे। सुनार नदी में नहाते समय अल्ताफ (19 वर्ष) और तैय्यब (22 वर्ष) पुत्र अब्दुल सईद निवासी बीना गहरे पानी में चले गए और डूब गए।

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्ना' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं। लिंक नीचे दिए गए हैं।

सूचना मिलने पर केसली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों व गोताखोरों की मदद से दोनों को पानी से बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। दोनों के शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।

यह भी पढ़ें- पत्नी ने साले के साथ मिलकर कराई युवक की हत्या, एक साल पहले ही हुई थी शादी

एक दिन पहले भी डूबा था युवक

केसली थाना क्षेत्र के घाना पलोह के तालाब में एक दिन पहले भी डूबने से एक युवक की मौत हो गई थी।

थाना प्रभारी लोकेश पटेल ने बताया कि घाना पलोह निवासी रामेश्वर पिता पूरन लोधी उम्र 22 वर्ष दोपहर करीब 3:00 बजे सिंचाई पंप के तार लगाने तालाब पर गया था। तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह तालाब के पानी में गिर गया और डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने एसडीईआरएफ की टीम को बुलाकर शव को तालाब से बाहर निकलवाया।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag