- लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य इंदौर में गिरफ्तार, पाकिस्तानी ड्रोन के जरिए मंगवाता था अत्याधुनिक पिस्तौल और ड्रग्स

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य इंदौर में गिरफ्तार, पाकिस्तानी ड्रोन के जरिए मंगवाता था अत्याधुनिक पिस्तौल और ड्रग्स

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य भूपेंद्र सिंह रावत उर्फ ​​भूपेंद्र खरवा के मुताबिक ड्रोन के जरिए श्रीनगर (राजस्थान) से ड्रग्स और हथियार मंगाए जाते हैं। डीसीपी के मुताबिक भूपेंद्र द्वारा मंगाए गए हथियारों की खेप बिहार में पकड़ी गई है। इस मामले में गोपालगंज एसपी ने उस पर इनाम घोषित किया है।

लारेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य भूपेंद्रसिंह रावत उर्फ भूपेंद्र खरवा गैंग के लिए हथियारों की सप्लाई करता है। खरवा ने पाकिस्तानी एजेंट के माध्यम से भारत में अत्याधुनिक पिस्टल और ड्रग्स मंगवाना कबूला है। उसने मलेशिया और कनाडा में बैठे एजेंट के नंबर भी बताए हैं। पुलिस और जांच एजेंसियों से बचने के लिए लारेंस गैंग के सदस्य वाइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकाल (वीओआईपी) का इस्तेमाल करते हैं।

यह भी पढ़िए- चाय या कॉफी के साथ कभी न खाएं ये 5 चीजें, हो सकती हैं पेट की समस्याएं

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्ना' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं। लिंक नीचे दिए गए हैं।

राजनेताओं ने साधी चुप्पी

 
खरवा के रिकॉर्ड और गैंग के बारे में जानकारी मिलते ही राजनेताओं ने चुप्पी साध ली। शनिवार देर रात एडिशनल डीसीपी जोन-2 अमरेंद्र सिंह और एसीपी राजकुमार सराफ की टीम ने खरवा से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह गैंग के लिए अत्याधुनिक हथियार और ड्रग्स सप्लाई का काम संभाल रहा था।
 
लॉरेंस के निर्देश पर वह मलेशिया और कनाडा से हथियार मंगवाता था। मलेशिया में एक भारतीय नागरिक है जो ग्लॉक (अत्याधुनिक) पिस्तौल का इंतजाम करता है। आदेश पर एजेंट पाकिस्तान के रास्ते भारत में हथियार भेजता है।
 

यह भी पढ़िए- CG Cabinet Meeting: छत्तीसगढ़ में आज कैबिनेट बैठक में ओबीसी आरक्षण पर हो सकता है फैसला

 
टीआई तारेश सोनी के अनुसार रोहित गुदारा, गोल्डी बराड़, अनमोल बिश्नोई, काला जठेड़ी के बाद भूपेंद्र खरवा का नाम आता है। उसने यह भी बताया कि लॉरेंस द्वारा अंजाम दी गई हर वारदात की उसे जानकारी है।
अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्ना' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं। लिंक नीचे दिए गए हैं।
 
 उसने जेल में रहने के बाद भी लॉरेंस से बात करने की बात कबूल की है। टीआई के अनुसार खरवा ने अजमेर (राजस्थान) में पेट्रोल पंप संचालक के बेटे पर भी गोलियां चलाई थीं। पंजाब की जेल में बंद रहने के बाद भी खरवा ने इंटरनेट मीडिया पर मैसेज पोस्ट कर हमले की जिम्मेदारी लेते हुए पांच करोड़ रुपए मांगे थे।
 
 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag