- रीवा के गढ़ थाने के टीआई पर 15 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, एसपी ने जांच टीम गठित की

रीवा के गढ़ थाने के टीआई पर 15 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, एसपी ने जांच टीम गठित की

मध्य प्रदेश के रीवा जिले के गढ़ थाने के टीआई विकास कपीस पर एक महिला ने अपनी 15 साल की बेटी से दुष्कर्म का आरोप लगाया है। उसने शिकायत की है कि टीआई ने जांच के नाम पर घर में घुसकर उसकी बेटी से दुष्कर्म किया। टीआई का कहना है कि ये आरोपी के परिजन हैं, जिन्होंने पुलिस के साथ हाथापाई की थी।

रीवा जिले में थाना प्रभारी पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप लगा है। महिला ने एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी को शिकायती आवेदन सौंपा है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने कहा है कि वह मामले की जांच करेंगे।

यह भी पढ़िए- पन्ना में हीरा मेला शुरू, देश-विदेश से पहुंचे पारखी... तीन दिन में 78 हीरे होंगे नीलाम

उन्होंने बयान भी जारी कर कहा है कि पूरा मामला शासकीय कार्य में बाधा डालने का है। जानकारी के मुताबिक गढ़ थाने के पूर्व थाना प्रभारी विकास कपीस पर ये आरोप लगे हैं। महिला ने थाना प्रभारी पर अपनी 15 वर्षीय बेटी से दुष्कर्म का आरोप लगाया है और कार्रवाई की मांग की है।

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप  चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्ना' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं। लिंक नीचे दिए गए हैं।

तलाशी के बहाने घर में जबरन घुसे

 महिला का आरोप है कि थाना प्रभारी रहते हुए विकास कपीस तलाशी के बहाने घर में जबरन घुसे। जिसके बाद उन्होंने 15 वर्षीय बेटी को बंधक बनाकर एक अन्य साथी के साथ मिलकर दुष्कर्म किया। वहीं टीआई ने लगाए जा रहे आरोपों को साजिश बताया है।

पुलिस से हाथापाई

पुलिस के मुताबिक आरोप लगाने वाले उन्हीं आरोपियों के परिवार से हैं, जिन्होंने पुलिस से हाथापाई की थी। इनके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ें... हथियारों की तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश, सतना और इंदौर से आ रहे हथियार

रीवा जिले में अवैध हथियारों की सप्लाई का तार अब सतना से भी जुड़ गया है। इस मामले से जुड़े 2 तस्करों को कुछ समय पहले गिरफ्तार किया गया था। अब एक अन्य आरोपी को देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है

यह भी पढ़िए- स्वस्थ और लंबी जिंदगी जीना चाहते हैं... जापानी लोगों से सीखें ये 4 बेहतरीन आदतें

सीएसपी रितु उपाध्याय ने बताया कि रीवा पुलिस इन दिनों नशे और अवैध हथियारों को लेकर सख्त है। पुलिस की विशेष टीम लगातार नशे के सौदागरों और हथियारों के शौकीन लोगों को पकड़कर जेल में डाल रही है। पिछले कुछ समय से रीवा में अवैध हथियारों का प्रयोग बढ़ गया था।

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप  चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्ना' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं। लिंक नीचे दिए गए हैं।

 उन्होंने बताया कि अवैध हथियारों के साथ सेल्फी लेना और रील बनाना खास तौर पर युवाओं में आम बात हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाई और अवैध हथियारों की रोकथाम के प्रयास शुरू किए और एक-एक कड़ी जोड़कर उन तस्करों तक पहुंची जो रीवा में अवैध हथियारों की सप्लाई करते थे।

दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महत्वपूर्ण सुराग मिलने के बाद दो आरोपियों आकाश गौतम और अंशु को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से अवैध हथियार बरामद हुए हैं। ये आरोपी इंदौर से हथियार लाते थे। इनकी जानकारी के अनुसार सतना से एक आरोपी वीरेश पांडे को भी गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से एक जिंदा कारतूस और एक देशी कट्टा बरामद हुआ है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag