- Balod Accident: छत्तीसगढ़ के बालोद में ट्रक और कार की टक्कर में 7 लोगों की मौत, 6 गंभीर रूप से घायल

Balod Accident: छत्तीसगढ़ के बालोद में ट्रक और कार की टक्कर में 7 लोगों की मौत, 6 गंभीर रूप से घायल

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में देर रात बड़ा सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार 7 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए राजनांदगांव अस्पताल रेफर किया गया है.

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना देर रात डौंडी इलाके के पास हुई। 13 लोग जाइलो कार में सवार थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने कार को ओवरटेक किया और टक्कर मार दी।

यह भी पढ़िए- Moto G35 5G Vs Moto G45 5G: मोटोरोला के दोनों फोन में से कौन सा होगा बेस्ट? पढ़ें कीमत से लेकर फीचर्स तक की जानकारी

हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक बच्चा, 4 महिलाएं और 1 पुरुष शामिल है। बाकी 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें राजनांदगांव जिला अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। आसपास से गुजर रहे लोगों ने घायलों को कार से बाहर निकालने के लिए कड़ी मशक्कत की। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप  चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्ना' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं। लिंक नीचे दिए गए हैं।

मृतकों के नाम

  • दुरपत प्रजापति पिता पुनाराम कुम्हार, निवासी गुरेदा, गुंडरदेही (30 वर्ष)
  • जिग्नेश कुमार पिता प्रीतम कुंभार, गुरेड़ा निवासी (7 वर्ष)
  • इमला बाई सिन्हा पत्नी रेवाराम सिन्हा, निवासी गुरेड़ा, (55 वर्ष)
  • ड्राइवर- युवराज साहू पिता घासीराम साहू, निवासी सिकोसा (30 वर्ष)
  • सुमित्रा बाई कुम्हार स्व. पति कार्तिक राम, निवासी घोरारी, महासमुंद (50 वर्ष)
  • मनीषा कुम्भार, पति विश्वनाथ कुम्भार, घोरारी, महासमुंद (35 वर्ष)
  • सगुन बाई कुम्हार, पति शिवकुमार कुम्हारपारा, कवर्धा (55 वर्ष)

घायलों के नाम

  • झमित कुमार, पति मिथलेश कुमार, गुरेड़ा निवासी, (7 वर्ष)
  • ईश्वरी बाई पत्नी कुलपत कुम्भार, निवासी गुरेड़ा, (61 वर्ष)
  • बिंदेश्वरी बाई कुम्भार, निवासी, रामनगर, भिलाई (35 वर्ष)
  • रुखमणी बाई कुंभार, निवासी भर्रेगांव, (60 वर्ष)
  • कुमारी बाई कुंभार, निवासी भर्रेगांव, (55 वर्ष)
  • रंभा बाई कुंभार, निवासी घोरारी, महासमुंद

सभी घायलों की हालत गंभीर

सूचना मिलने के बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को डौंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां सभी को प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें तत्काल एंबुलेंस से राजनांदगांव जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक सभी घायलों की हालत बेहद गंभीर है।

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप  चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्ना' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं। लिंक नीचे दिए गए हैं।

ट्रक चालक कर रहा था ओवरटेक

जानकारी के अनुसार जाइलो कार में सवार लोग नामकरण संस्कार में शामिल होकर डुंडी से गुरेड़ा लौट रहे थे। इसी दौरान डुंडी थाना क्षेत्र के चोरहापड़ाव में दल्लीराजहरा से भानुप्रतापपुर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक करने के चक्कर में दूसरे ट्रक को टक्कर मार दी। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है।

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप  चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्ना' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं। लिंक नीचे दिए गए हैं।

इधर... कार की टक्कर से बाइक सवार घायल, भर्ती

बालोद के हीरापुर चौक के पास रविवार को अज्ञात कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे युवक घायल हो गया। उसे एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया। घायल व्यक्ति का नाम चिंता राम (35 वर्ष) निवासी डौंडीलोहारा बताया जा रहा है।

यह भी पढ़िए- महाकुंभ 2025: 'महाकुंभ में निमंत्रण देने आए हैं महाकाल महाराज'...लेटरहेड पर लिखकर उज्जैन पहुंचे योगी सरकार के मंत्री

घटना के बाद कार चालक कार समेत मौके से फरार हो गया। बताया गया है कि सिर में गंभीर चोट लगने के कारण घायल को हायर सेंटर रेफर करना पड़ सकता है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag