गुना जिले के फतेहगढ़ क्षेत्र के खोरी गांव में एक बुआ के तीन बेटों ने मिलकर चाचा के दो बेटों की हत्या कर दी। दरअसल, सात दिन पहले बुआ का बेटा चुपके से चाचा के बेटे और उसकी पत्नी को सोते हुए देख रहा था। चाचा के बेटे ने उसे गाली देकर भगा दिया, यह बात उसे बुरी लगी और उसने अपने तीन भाइयों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।
बुआ का बेटा चाचा के बेटे को उसकी पत्नी के साथ सोते हुए देख रहा था, इस पर चाचा के बेटे ने अपने से बड़े बुआ के बेटे को गाली दी और डांटकर भगा दिया। इस घटना को सात दिन बीत गए।
लेकिन अपने छोटे चचेरे भाई की डांट बुआ के बेटे को इतनी बुरी लगी कि उसने बदला लेने के लिए अपने तीन अन्य भाइयों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। उसे बचाने आए दूसरे चचेरे भाई की भी हत्या कर दी गई। जबकि तीसरा भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहा।
अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।
गुना जिले के फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम खोरी में प्रताप बारेला, उसके भाई बबलू और अनिल पर कल शाम उसकी बुआ के लड़के सुरभ सिंह, प्रहलाद, ब्यावर और गंगा सिंह निवासी ग्राम पतली मार ने कुल्हाड़ी, लोहे की रॉड और अन्य धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इसमें बबलू और प्रताप की मौके पर ही मौत हो गई।
भागकर जान बचाने वाले अनिल ने बताया कि हम तीन भाई ट्यूबवेल की मोटर निकाल रहे थे। इसी दौरान ट्रैक्टर के पीछे से चारों आरोपी आए, जो बबलू को मारने आए थे, क्योंकि आरोपी सुरभ ने बबलू को डांटा और गाली दी थी। इसी बीच प्रताप ने उसे बचाने का प्रयास किया तो उन्होंने उस पर भी हमला कर दिया। इस हमले में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मैं भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहा।
अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।
सोमवार सुबह जिला अस्पताल में दोनों भाइयों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। करीब सात दिन पहले बबलू और उसकी पत्नी गांव से दो किलोमीटर दूर खेत पर बनी झोपड़ी पर सो रहे थे। उस समय बबलू की बुआ का बेटा सुरभ सिंह उन्हें छिपकर देख रहा था। बबलू ने उसे देख लिया और सुरभ को डांटकर भगा दिया। सुरभ ने इसी बात का बदला अपने तीन सगे भाइयों के साथ मिलकर लिया है। आरोपियों की तलाश जारी है। - जयनारायण शर्मा, थाना प्रभारी, फतेहगढ़