- पैसे दोगुना करने का लालच और भूतों का धोखा... कारोबारी से ठगे 82 लाख रुपये

पैसे दोगुना करने का लालच और भूतों का धोखा... कारोबारी से ठगे 82 लाख रुपये

गुरुद्वारे के सेवादार दीपक ने पीड़ित को पैसे दोगुना करने का झांसा देकर ठगा था। इसके बाद पीड़ित ने 82 लाख रुपए का इंतजाम कर लिया। लेकिन कुछ समय बीतने के बाद भी आरोपी पैसे नहीं लौटा रहा था। इसके बजाय वह भूत-प्रेत की बात कहकर उसे धमकाने लगा।

सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाले एक व्यापारी ने एक सेवादार के खिलाफ पैसा दोगुना करने का झांसा देकर 82 लाख रुपए की ठगी करने की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़िए- मौसम अपडेट: ठंड और प्रदूषण की दोहरी मार झेल रही दिल्ली...यूपी में कोहरा और एमपी में बर्फीली हवाएं कर रही परेशान

जरहाभाठा में रहने वाले व्यवसायी रितिक हिरवानी ने धोखाधड़ी की शिकायत की है। पीड़ित ने बताया कि गोल बाजार में उसकी कपड़े की दुकान है। चार साल पहले चकरभाठा गुरुद्वारा में उसकी मुलाकात दीपक केवलानी उर्फ ​​रणवीर से हुई थी। उस दौरान वह अपने भतीजे मयंक लछवानी के साथ चकरभाठा गुरुद्वारा जाता था।

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप  चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।

फिर उसने भूत-प्रेत का डर दिखाना शुरू कर दिया।

उसकी वहां सेवादार के तौर पर रहने वाले दीपक से जान-पहचान हुई। इसके बाद करीब डेढ़ साल पहले उसने पैसे दोगुने करने का झांसा दिया। फिर उसने और मयंक लछवानी ने लालच में आकर दीपक केवलानी को बाजार से पैसे दिए और खुद भी पैसे लिए। इसके बाद उसने दोनों को रामा वैली स्थित अपने घर में रहने को कहा।

इस दौरान उसने उनसे कहा कि अगर वे घर चले गए तो उनके पैसे डूब जाएंगे। उसकी बातों में आकर दोनों ने अपने परिजनों को गुमराह किया और बताया कि वे हैदराबाद में हैं। इस दौरान उसने उन्हें भूत-प्रेत का डर भी दिखाया। आखिरकार ठगी का पता चलने पर उन्होंने सिविल लाइंस थाने में पूरे मामले की शिकायत की है।

जेल से छूटे अपराधी ने जेल प्रहरी से की मारपीट

दूसरा मामला भिलाई का है। यहां जेल से छूटे अपराधी रमन यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर सेंट्रल जेल दुर्ग के प्रहरी दिवाकर सिंह पैकरा से मारपीट की। जेल में अनुशासनहीनता के आरोप में आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।

इसी रंजिश का बदला लेने के लिए आरोपी ने जेल प्रहरी से मारपीट की। शिकायत पर पद्मनाभपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। तिरंगा भवन के पास पद्मनाभपुर निवासी दिवाकर सिंह पैकरा सेंट्रल जेल दुर्ग में प्रहरी है।

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप  चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।

रविवार की दोपहर वह अपने दोस्त कमल साहू के साथ पोटिया देशी शराब दुकान गया था। तभी कसारीडीह निवासी आरोपी रमन यादव ने उसे देख लिया और मारपीट कर दी। रमन यादव कुछ दिन पहले जेल गया था। उसी दौरान आरोपी ने पीड़ित को वहां देख लिया। आरोपी ने पीड़ित को गाली देते हुए कहा कि जेल जाने के बाद वह उसे परेशान करेगा। जब पीड़ित ने गाली देना बंद किया तो आरोपी ने अपने अन्य दोस्तों अशोक यादव, दादू यादव व अन्य के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी।

घटना में जेल प्रहरी के नाक, होंठ, कान और सिर पर चोटें आईं हैं। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़िए- झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी के साथ नलखेड़ा स्थित मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे, दर्शन के बाद हवन किया

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag