- रायपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर के लिए कल से हवाई सेवा शुरू

रायपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर के लिए कल से हवाई सेवा शुरू

छत्तीसगढ़ में हवाई यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी है। यहां के तीन शहर रायपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर हवाई सेवा से जुड़ने जा रहे हैं। 19 सीटर फ्लाइट गुरुवार सुबह 9 बजे अंबिकापुर के दरिमा एयरपोर्ट से रायपुर के लिए उड़ान भरेगी।

क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना के तहत रायपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर हवाई सेवा से जुड़ेंगे। एविएशन कंपनी फ्लाईबिग ने 19 दिसंबर से इन तीनों शहरों के लिए फ्लाइट शुरू करने की घोषणा की है। यह फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को उड़ान भरेगी।

यह भी पढ़िए- IRCTC Super App: रेलवे जल्द लॉन्च करेगा सुपर ऐप, पढ़ें यात्रियों को क्या मिलेगा फायदा

 शुरुआती किराया 999 रुपए है। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर बुकिंग कराई जा सकेगी। जानकारी के मुताबिक 19 सीटर फ्लाइट गुरुवार सुबह 9 बजे अंबिकापुर के दरिमा एयरपोर्ट से रायपुर के लिए रवाना होगी। यह दोपहर 1 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से अंबिकापुर के लिए उड़ान भरेगी।

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप  चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।

इंडिगो की हैदराबाद फ्लाइट 10 जनवरी से

इंडिगो एयरलाइंस ने 10 जनवरी से हैदराबाद-रायपुर-हैदराबाद के लिए दो फ्लाइट शुरू करने की घोषणा की है। फ्लाइट संख्या 6E7554 हैदराबाद से सुबह 6:45 बजे उड़ान भरेगी और सुबह 8:30 बजे रायपुर पहुंचेगी। फ्लाइट 6E7555 रायपुर से सुबह 8:50 बजे उड़ान भरेगी और सुबह 10:45 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।

फ्लाइट 6E7533 हैदराबाद से शाम 4:35 बजे उड़ान भरेगी और शाम 6:15 बजे रायपुर पहुंचेगी। फ्लाइट 6E7534 रायपुर से शाम 6:35 बजे उड़ान भरेगी और रात 8:25 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।

जल्द ही पटना, जयपुर और सूरत के लिए भी फ्लाइट शुरू होंगी

पटना, जयपुर और सूरत के लिए रायपुर से फ्लाइट शुरू होना तय हो गया है। एविएशन कंपनी के अधिकारियों ने इन रूट्स के लिए सर्वे का काम पूरा कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि फ्लाइट्स का समय तय किया जा रहा है। उम्मीद है कि दिसंबर के आखिरी हफ्ते या जनवरी के पहले हफ्ते में रायपुर से इन शहरों के लिए फ्लाइट शुरू हो सकती है। बता दें कि लंबे समय से रायपुर से जयपुर और पटना के लिए फ्लाइट शुरू करने की मांग की जा रही है।

हवाई यात्रियों की संख्या में हुई बढ़ोतरी

इस साल जनवरी से अक्टूबर तक के 10 महीनों में रायपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले यात्रियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। रायपुर एयरपोर्ट से 20 लाख से ज्यादा यात्री सफर कर चुके हैं। इसके साथ ही यहां से विदेश जाने वाले यात्रियों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है।

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप  चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।

24-25 को चलेगी स्पेशल ट्रेन

बिलासपुर-एलटीटी के बीच 24 और 25 दिसंबर को क्रिसमस स्पेशल ट्रेन चलेगी। इससे क्रिसमस पर घर जाने वाले यात्रियों को कन्फर्म बर्थ की सुविधा मिलेगी। बताया गया कि गाड़ी संख्या 08293/08294 बिलासपुर-एलटीटी-बिलासपुर स्पेशल ट्रेन 24 दिसंबर को बिलासपुर से और 25 दिसंबर को एलटीटी से एक फेरा चलेगी।

यह भी पढ़िए- Share Market Tips: ज्यादा ट्रेडिंग करने की बजाय धैर्य रखने का समय… निश्चित तौर पर बाजार गिरेगा तो अच्छे शेयर दिखेंगे

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag