लोकायुक्त पुलिस की टीम ने आदिवासी जाति मर्यादित सहकारी संस्था पीथमपुर के सहायक प्रबंधक कनीराम मंडलोई के घर समेत 5 ठिकानों पर छापा मारा है। इस मामले में इंदौर और धार के मानपुर में कार्रवाई चल रही है। शुरुआती जांच में ही 5 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति बरामद होने की जानकारी सामने आ रही है।
सोमवार सुबह लोकायुक्त पुलिस की टीम ने आदिवासी जाति मर्यादित सहकारी संस्था पीथमपुर के सहायक प्रबंधक कनीराम मंडलोई के ठिकानों पर छापा मारा। यह छापामार कार्रवाई मानपुर और धार समेत पांच स्थानों पर चल रही है।
जांच के दौरान बताया जा रहा है कि सहायक प्रबंधक के पास 5 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लोकायुक्त पुलिस को सहायक प्रबंधक कनीराम मंडलोई और उनके भाई के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत मिली थी। शिकायत के बाद लोकायुक्त की टीम जांच के लिए उनके ठिकानों पर पहुंची है।
अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।
youtube- https://www.youtube.com/@bejodratna646
whataapp-https://whatsapp.com/channel/0029VaAG4A190x2t7VvoGu3v
इंदौर में एरोड्रम थाना क्षेत्र के अंतर्गत नरीमन पॉइंट पर स्कूटी सवार युवकों ने पिता-पुत्र से मारपीट की। आरोपियों ने आठ दिन में जान से मारने की धमकी दी और भाग गए। एसएन एन्क्लेव निवासी फरियादी राघव की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।
राघव के मुताबिक उसके पिता राजेश खंडेलवाल किराना दुकान पर बैठे थे। स्कूटी पर आए तीन युवकों ने विवाद शुरू कर दिया और कहा कि आठ दिन में जान से मार देंगे। आरोपियों ने पिता-पुत्र के साथ मारपीट भी की। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।
अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।
youtube- https://www.youtube.com/@bejodratna646
whataapp-https://whatsapp.com/channel/0029VaAG4A190x2t7VvoGu3v
इंदौर पुलिस ने शनिवार रात दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाश बैग लूटकर भाग रहे थे। पुलिस ने आरोपियों से लूटा गया बैग भी बरामद कर लिया है। पुलिस के मुताबिक घटना रेडिसन चौराहे के पास की है। घटना सुरभि पटवा के साथ हुई। सुरभि अपने पति के साथ ऑटो रिक्शा में घर जा रही थी।
ऑटो रिक्शा चौराहे पर रेड सिग्नल होने पर रुका था। दो बदमाशों ने मौका देखकर सुरभि का बैग छीन लिया। इस दौरान साउथ अफ्रीका निवासी उनके पति एंटोन सुमन ने एक बदमाश को पकड़ लिया। दूसरा भाग निकला। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की और दूसरे आरोपी को भी पकड़ लिया। सूरत और दीपक सिगोलिया को गिरफ्तार कर लिया गया।