राष्ट्रीय नदी जोड़ो योजना के तहत पहली परियोजना का भूमिपूजन होने जा रहा है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को मध्य प्रदेश के खजुराहो आएंगे। पीएम मोदी यहां केन बेतवा लिंक परियोजना का भूमिपूजन करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार 25 दिसंबर को खजुराहो में देश की पहली नदी जोड़ो परियोजना केन-बेतवा का शिलान्यास करेंगे। 44,605 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना से मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के करीब 11 लाख हेक्टेयर क्षेत्र को सिंचाई सुविधा मिलेगी।
मप्र के 10 और उत्तर प्रदेश के चार जिलों में पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ होगी। परियोजना पर आने वाले खर्च का 90 फीसदी हिस्सा केंद्र सरकार वहन करेगी। राज्य पर वित्तीय भार सिर्फ 10 फीसदी रहेगा।
इस परियोजना से 103 मेगावाट जलविद्युत और 27 मेगावाट सौर ऊर्जा का उत्पादन होगा, जिसका पूरा लाभ मध्य प्रदेश को मिलेगा। बुंदेलखंड का आर्थिक और सामाजिक विकास होगा तथा रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।
अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।
youtube- https://www.youtube.com/@bejodratna646
whataapp-https://whatsapp.com/channel/0029VaAG4A190x2t7VvoGu3v
पीएम मोदी के आगमन को लेकर यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए छतरपुर पुलिस ने पार्किंग व्यवस्था और डायवर्जन प्लान बनाया है, जिसका रूट चार्ट जारी किया जा रहा है। डायवर्जन प्लान के तहत छतरपुर, दमोह, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी से कार्यक्रम में आने वाले वाहनों की पार्किंग महोत्सव ग्राउंड, लालगांव, प्रेम गिरी मंदिर, मंजू नगर रोड स्थित एएसआई ग्राउंड में होगी।
अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।
youtube- https://www.youtube.com/@bejodratna646
whataapp-https://whatsapp.com/channel/0029VaAG4A190x2t7VvoGu3v
महोबा, राजनगर, चंदला, गौरिहार, लवकुशनगर से कार्यक्रम में आने वाले वाहनों को बलवंत सिंह महाविद्यालय कैंपस पार्किंग, एमपीटी पार्किंग विवेकानंद चौराहा, टूरिस्ट ग्राउंड, आदिवर्त पार्किंग में पार्क किया जाएगा; दमोह जिले से छतरपुर होकर आने वाली बसें गंज से राजनगर रोड होकर आएंगी तथा पन्ना से आने वाली बसें टोरिया टेक से डायवर्ट होकर आएंगी।
कार्यक्रम में पन्ना, चन्द्रनगर की ओर से आने वाले समस्त वाहन टोरिया टेक से सूरजपुरा रनेह फाल, अचनार बायपास से पायल तिराहा होकर आयेंगे; विक्रमपुर से आने वाले वाहन गोकुल धाम होते हुए खजुराहो आएंगे; रनेहफॉल चंद्रनगर की ओर से आने वाले वाहन अचनार बायपास से पायल तिराहा तक आएंगे।