- इंदौर में सनसनीखेज वारदात! डॉक्टर की गोली मारकर हत्या, मरीज बनकर आए थे बदमाश

इंदौर में सनसनीखेज वारदात! डॉक्टर की गोली मारकर हत्या, मरीज बनकर आए थे बदमाश

इंदौर में शुक्रवार रात एक सनसनीखेज वारदात में एक डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। डॉक्टर सुनील साहू कुंदन नगर स्थित अपने क्लीनिक पर थे। कुछ बदमाश मरीज बनकर वहां पहुंचे। उन्होंने डॉक्टर से एक युवक का इलाज कराया। उन्होंने डॉक्टर की फीस भी ली और फिर अचानक उसे गोली मार दी।

परदेशीपुरा में हत्या के बाद नकाबपोश बदमाशों ने कुंदन नगर में डॉ. सुनील साहू की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाश मरीज बनकर डॉक्टर के पास आए थे।

 

इलाज के बाद बदमाशों ने पैसे लूटे और सीने में गोली मार दी। टीआई नीरज बिरथरे के मुताबिक वारदात रात करीब 10:45 बजे गली नंबर एक में हुई। 34 वर्षीय डॉ. सुनील साहू क्लीनिक पर बैठे थे।

यह भी पढ़िए- 2025 का स्वागत: नए साल पर महाकाल दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को चारधाम मंदिर से मिलेगा प्रवेश

तीन बदमाशों ने साथ आए युवक का इलाज करवाया और फीस भी भरवाई। साहू ने जैसे ही नोटों की गड्डी जेब से निकाली और बदले में कुछ पैसे लौटाने लगे, एक बदमाश ने उन पर पिस्तौल तान दी।

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप  चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।

youtube- https://www.youtube.com/@bejodratna646

whataapp-https://whatsapp.com/channel/0029VaAG4A190x2t7VvoGu3v

 पैसे मांगने पर उन्होंने सीने में गोली मार दी। घटना के समय साहू का कर्मचारी दीपक चौहान (कुंदन नगर) भी मौजूद था।

फोन पर कहा था कि उसके मरीज आने वाले हैं

  • घटना से करीब 9 बजे पहले डॉ. साहू ने दीपक को फोन करके बताया था कि उसके कुछ मरीज आने वाले हैं। उस समय डॉ. साहू भैंसलाई स्थित अपने क्लीनिक पर थे।
  • बदमाशों ने डॉक्टर से कहा कि उन्हें सर्दी-खांसी है और वे पहले भी इलाज के लिए आए थे और उनकी दी गई दवा से उन्हें काफी आराम मिला है।
  • बदमाशों ने पांच दिन का कोर्स लिखवाया और डॉक्टर को गोली मार दी।
  • दीपक ने बताया कि राकेश के नाम से अपॉइंटमेंट लिया गया था। एसीपी रुबीना मिजवानी के मुताबिक बदमाशों ने मुंह पर दुपट्टा बांध रखा था।

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप  चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।

youtube- https://www.youtube.com/@bejodratna646

whataapp-https://whatsapp.com/channel/0029VaAG4A190x2t7VvoGu3v

कर्मचारी को धमकाया भी

  • बदमाशों ने कुंदन को भी धमकाया और उसका मोबाइल बंद करवा दिया। बदमाशों ने दीपक को दीवार की ओर मुंह करके खड़ा कर दिया और भाग गए।
  • परिजनों के मुताबिक डॉ. साहू मूल रूप से कुमराज (गुना) के रहने वाले थे। उन्होंने ग्वालियर से बीएचएमएस किया था।
  • उनकी शादी करीब दो साल पहले वीआईपी परस्पर नगर में रहने वाली सोनाली से हुई थी।
  • उन्होंने तीन महीने पहले कुंदन नगर में जीवन धारा क्लीनिक खोला था।
  • डॉ. साहू राऊ स्थित मिनेश अस्पताल में भी काम करते थे।

यह भी पढ़िए- Aaj Ka Rashifal 28 December 2024: कारोबार में होगी धन वर्षा, परिवार में आएंगी खुशियां, पढ़ें राशिफल

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag