इंदौर में शुक्रवार रात एक सनसनीखेज वारदात में एक डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। डॉक्टर सुनील साहू कुंदन नगर स्थित अपने क्लीनिक पर थे। कुछ बदमाश मरीज बनकर वहां पहुंचे। उन्होंने डॉक्टर से एक युवक का इलाज कराया। उन्होंने डॉक्टर की फीस भी ली और फिर अचानक उसे गोली मार दी।
परदेशीपुरा में हत्या के बाद नकाबपोश बदमाशों ने कुंदन नगर में डॉ. सुनील साहू की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाश मरीज बनकर डॉक्टर के पास आए थे।
इलाज के बाद बदमाशों ने पैसे लूटे और सीने में गोली मार दी। टीआई नीरज बिरथरे के मुताबिक वारदात रात करीब 10:45 बजे गली नंबर एक में हुई। 34 वर्षीय डॉ. सुनील साहू क्लीनिक पर बैठे थे।
तीन बदमाशों ने साथ आए युवक का इलाज करवाया और फीस भी भरवाई। साहू ने जैसे ही नोटों की गड्डी जेब से निकाली और बदले में कुछ पैसे लौटाने लगे, एक बदमाश ने उन पर पिस्तौल तान दी।
अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।
youtube- https://www.youtube.com/@bejodratna646
whataapp-https://whatsapp.com/channel/0029VaAG4A190x2t7VvoGu3v
पैसे मांगने पर उन्होंने सीने में गोली मार दी। घटना के समय साहू का कर्मचारी दीपक चौहान (कुंदन नगर) भी मौजूद था।
अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।
youtube- https://www.youtube.com/@bejodratna646
whataapp-https://whatsapp.com/channel/0029VaAG4A190x2t7VvoGu3v