RTN Canada के आधिकारिक X हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया है. साथ ही लिखा है, 'एक व्यक्ति ने कनाडा में आने वाले भारतीयों का वीडियो बनाया और उनका अपमान किया. जबकि, वह खुद एक विदेशी है.' कनाडा में आम भारतीय भी लोगों के गुस्से का शिकार हो रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति वीडियो में नस्लभेदी टिप्पणी कर रहा है.
वह उन्हें 'शरणार्थी' भी कह रहा है. दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहे लोग भारत के हैं और छात्र हैं. RTN Canada के आधिकारिक X हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया है. साथ ही लिखा है, 'एक व्यक्ति ने कनाडा में आने वाले भारतीयों का वीडियो बनाया और उनका अपमान किया. जबकि, वह खुद एक विदेशी है.' करीब 38 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रिकॉर्डिंग करने वाला व्यक्ति सामने मौजूद कुछ लोगों से सवाल कर रहा है.
Man records Indians for immigrating to Canada & insults them, he’s a foreigner himself ? pic.twitter.com/RC2kJbUHpg
— RTN (@RTNCanada) January 1, 2025
हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वीडियो में दिख रहे युवक-युवतियां भारतीय हैं या नहीं. वीडियो में उसे यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'भारत से ये शरणार्थी यहां आए हैं. यह जस्टिन ट्रूडो का नियम है। बहुत सारे भारतीय हैं।' इसके बाद वह समूह में जाता है और कैमरा जूम करके कहता है, 'इनमें से ज्यादातर भारत से हैं। जस्टिन ट्रूडो को धन्यवाद।' इस दौरान युवक-युवतियों को वीडियो बनाने वाले व्यक्ति को नजरअंदाज करते देखा जा सकता है।
अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्न' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं।
youtube- https://www.youtube.com/@bejodratna646
whataapp-https://whatsapp.com/channel/0029VaAG4A190x2t7VvoGu3v
आरटीएन ने दिसंबर 2024 का अपना एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें एक शख्स खाना खा रहे कपल को परेशान कर रहा है। आरटीएन का कहना है कि यह वही शख्स है और वीडियो में दिख रहा कपल भारतीय है। वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स काफी नाराज नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि 44 मिलियन से ज्यादा अप्रवासी उनकी अर्थव्यवस्था चला रहे हैं।