सांसद हनुमान बेनीवाल ने की सीबीआई जांच की मांग
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल से इस मामले की सीबीआई से जांच करवाने की मांग की है। सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक्स पर लिखा कि गुजरात के राजकोट में गोंडल विधानसभा क्षेत्र में राजस्थान के भीलवाड़ा निवासी युवक राजकुमार जाट की हुई हत्या के मामले में एक बाहुबली पूर्व विधायक तथा उनके परिवार का नाम सामने आ रहा है। जाट समाज के युवा की हत्या को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस प्रकरण को लोकसभा में उठाऊंगा। उन्होंने आगे लिखा कि मेरी गुजरात में रह रहे समाज के बंधुओ से अपील है कि संकट में इस परिवार की मदद करें और न्याय की लड़ाई में उनका साथ दें। साथ ही कहा कि गुजरात पुलिस इस परिवार पर अनैतिक दबाव नहीं बनाएं। इस हत्याकांड के मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।