- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बड़ा रेल हादसा: लोकल ट्रेन और मालगाड़ी में टक्कर, 9 लोगों की मौत, 13 घायल

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बड़ा रेल हादसा: लोकल ट्रेन और मालगाड़ी में टक्कर, 9 लोगों की मौत, 13 घायल

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक लोकल ट्रेन और मालगाड़ी की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में नौ लोगों के मारे जाने की खबर है। राहत और बचाव कार्य जारी है।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक लोकल ट्रेन और मालगाड़ी की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में नौ लोगों के मारे जाने और 13 के घायल होने की खबर है। खबरों के मुताबिक, पैसेंजर ट्रेन कोरबा से बिलासपुर जा रही थी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हादसे पर दुख जताया है।

रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए

चांपा जंक्शन हेल्पलाइन नंबर - 808595652
रायगढ़ हेल्पलाइन नंबर - 975248560
पेंड्रा रोड हेल्पलाइन नंबर - 8294730162
दुर्घटनास्थल पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर - 9752485499, 8602007202

हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका

खबरों के मुताबिक, बिलासपुर के लालखदान के पास एक मालगाड़ी और एक पैसेंजर ट्रेन आमने-सामने की टक्कर में हो गई। हादसा शाम करीब 4 बजे हुआ। बचाव दल घटनास्थल पर पहुँच गए और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। क्षतिग्रस्त डिब्बे में फंसे यात्रियों को गैस कटर की मदद से निकाला जा रहा है।

दुर्घटना की सूचना मिलने पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश और बिलासपुर मंडल रेल प्रबंधक राजमल खोईवाल भी घटनास्थल पर पहुँचे और बचाव कार्य का निरीक्षण किया।

रेलवे ने राहत राशि की घोषणा की
इस बीच, रेलवे ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों को 10 लाख रुपये और घायलों को 1 लाख रुपये की राहत राशि देने की घोषणा की है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag