- इस हफ़्ते लोकसभा में वंदे मातरम पर चर्चा होगी, PM मोदी भी हिस्सा लेंगे - सूत्र

इस हफ़्ते लोकसभा में वंदे मातरम पर चर्चा होगी, PM मोदी भी हिस्सा लेंगे - सूत्र

इस हफ़्ते के आखिर में लोकसभा में वंदे मातरम पर चर्चा होने की उम्मीद है। चर्चा के लिए दस घंटे का समय तय किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस चर्चा में हिस्सा लेंगे।

सूत्रों के मुताबिक, इस हफ़्ते के आखिर में लोकसभा में राष्ट्रगान वंदे मातरम पर चर्चा होने की उम्मीद है। लोकसभा में चर्चा के लिए दस घंटे का समय तय किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस चर्चा में हिस्सा लेंगे।

राष्ट्रगान की 150वीं सालगिरह पर खास चर्चा
संसद के विंटर सेशन में वंदे मातरम की 150वीं सालगिरह पर इस पर खास चर्चा हो सकती है। इस चर्चा में इस गाने के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व पर रोशनी डाली जाएगी, जिसने आज़ादी की लड़ाई को प्रेरित किया। 30 नवंबर को पार्लियामेंट्री अफेयर्स मिनिस्टर किरेन रिजिजू की बुलाई गई ऑल-पार्टी मीटिंग और लोकसभा और राज्यसभा की बिज़नेस एडवाइज़री कमिटी की मीटिंग में इस प्रस्ताव पर आम सहमति बनाने की कोशिश की गई।

बंकिम चंद्र चटर्जी ने लिखा था
'वंदे मातरम' बंकिम चंद्र चटर्जी ने लिखा था और यह पहली बार 7 नवंबर, 1875 को लिटरेरी मैगज़ीन 'बंगदर्शन' में छपा था। पिछले महीने, इसकी 150वीं सालगिरह पर देश भर में इवेंट्स किए गए। केंद्र सरकार ने इस मौके पर एक खास यादगार सिक्का और पोस्टेज स्टैम्प भी जारी किया। PM मोदी ने भी वंदे मातरम को आज़ादी की अमर धरोहर बताया और युवाओं से इसे गाने की अपील की।

विंटर सेशन के पहले दिन हंगामा
संसद का विंटर सेशन आज, 1 दिसंबर से शुरू होगा और 19 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान 15 बैठकें होंगी। विंटर सेशन में दस नए बिल पेश किए जाएंगे। हालांकि, विंटर सेशन के पहले दिन की कार्यवाही हंगामे की वजह से रुकी रही। हंगामे के बीच लोकसभा ने 'मणिपुर गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (सेकंड अमेंडमेंट) बिल, 2025' पास कर दिया। फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने विपक्षी सदस्यों के नारे के बीच सेंट्रल एक्साइज (अमेंडमेंट) बिल, 2025 और हेल्थ सिक्योरिटी सेस बिल, 2025 पेश किया। हंगामे की वजह से क्वेश्चन आवर और जीरो आवर में रुकावट आई। सदन की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag