PM मोदी ने विपक्ष को सलाह देते हुए कहा कि वह जनता तक अपनी बात नहीं पहुंचा पा रहा है। विपक्षी नेताओं को अपनी स्ट्रैटेजी बदलने की ज़रूरत है।
लोकसभा के विंटर सेशन से पहले PM मोदी ने विपक्षी नेताओं को हार की निराशा से उबरने की सलाह दी। PM नरेंद्र मोदी ने कहा, "जिसे भी ड्रामा करना है, वह कर सकता है। यहां ड्रामा नहीं, डिलीवरी होनी चाहिए। नारों पर नहीं, पॉलिसी पर ज़ोर होना चाहिए।" उन्होंने आगे कहा कि यह सेशन देश की तरक्की के लिए है और इसे हार की निराशा निकालने का ज़रिया नहीं बनाना चाहिए।
विंटर सेशन शुरू होने से पहले PM मोदी ने पार्लियामेंट हाउस में कहा कि यह सेशन देश को तरक्की की ओर ले जाने की कोशिशों को एनर्जी देगा। भारत ने डेमोक्रेसी को जिया है। बार-बार, इसने डेमोक्रेसी को ऐसे तरीकों से दिखाया है जिससे डेमोक्रेसी में भरोसा मज़बूत होता है। बिहार चुनाव में वोटिंग भी डेमोक्रेसी की एक बड़ी ताकत है।
विंटर सेशन में पब्लिक रिप्रेजेंटेटिव के तौर पर मुद्दे उठाएं
PM मोदी ने कहा, "एक तरफ डेमोक्रेसी की मज़बूती है और दूसरी तरफ इकॉनमी की मज़बूती है, जिसे दुनिया करीब से देख रही है।" भारत ने साबित कर दिया है कि डेमोक्रेसी डिलीवर कर सकती है। जिस तेज़ी से भारत की इकॉनमिक ग्रोथ नई ऊंचाइयों को छू रही है, उससे हमें एक डेवलप्ड इंडिया के लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए नई ताकत मिलती है। अपोज़िशन को अपनी ज़िम्मेदारी निभानी चाहिए और मज़बूत मुद्दे उठाने चाहिए। हार की निराशा से उबरना चाहिए। कुछ पार्टियां हार को पचा ही नहीं पा रही हैं। मेरा आपसे आग्रह है कि विंटर सेशन को हार का मैदान न बनने दें, न ही जीत का घमंड बढ़ने दें। पब्लिक रिप्रेज़ेंटेटिव के तौर पर आप यहां अपने मुद्दे ज़रूर उठाएं।
युवा MPs को मौका दें
PM मोदी ने कहा, "सभी पार्टियों के पहली बार चुने गए MP या युवा MP बहुत परेशान और दुखी हैं। उन्हें अपनी ताकत दिखाने या अपने इलाकों की समस्याओं को सामने लाने का मौका नहीं मिल रहा है। पार्टी कोई भी हो, हमें अपनी नई पीढ़ी के युवा MPs को मौके देने चाहिए। हाउस को उनके अनुभवों से फ़ायदा होना चाहिए।"
PM ने कहा, "मैं टिप्स देने के लिए तैयार हूं।"
PM मोदी ने कहा, "GST रिफ़ॉर्म ने देशवासियों के दिलों में श्रद्धा का माहौल बनाया है। इस सेशन में भी उस दिशा में बहुत काम करने की ज़रूरत है। विपक्ष के सदस्य जनता तक नहीं पहुंच पा रहे हैं और सदन में अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। कुछ पार्टियों ने एक नई परंपरा शुरू कर दी है। उन्हें अपनी स्ट्रेटेजी बदलने पर विचार करना चाहिए; मैं टिप्स देने के लिए तैयार हूं।