- टाटा मोटर्स ने 26% सेल्स ग्रोथ की रिपोर्ट दी - जानें मारुति, महिंद्रा, टोयोटा के लिए नवंबर कैसा रहा

टाटा मोटर्स ने 26% सेल्स ग्रोथ की रिपोर्ट दी - जानें मारुति, महिंद्रा, टोयोटा के लिए नवंबर कैसा रहा

नवंबर में मारुति सुजुकी इंडिया की कुल बिक्री भी साल-दर-साल 26 प्रतिशत बढ़कर 2,29,021 यूनिट हो गई।

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स (TMPV) ने सोमवार को बताया कि नवंबर 2025 में बिक्री में साल-दर-साल 26 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 59,199 यूनिट हो गई। कंपनी ने पिछले साल नवंबर में डीलरों को 47,117 गाड़ियां भेजी थीं। टाटा मोटर्स ने कहा कि नवंबर 2025 में उसकी घरेलू बिक्री 22 प्रतिशत बढ़कर 57,436 यूनिट हो गई, जो नवंबर 2024 में 47,063 यूनिट थी। टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स ने एक अलग बयान में कहा कि इस साल नवंबर में उसकी बिक्री साल-दर-साल 29 प्रतिशत बढ़कर 35,539 यूनिट हो गई। इस दौरान घरेलू बिक्री में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

मारुति सुजुकी ने नवंबर में कुल 229,021 गाड़ियां बेचीं। नवंबर में मारुति सुजुकी इंडिया की कुल बिक्री भी साल-दर-साल 26 प्रतिशत बढ़कर 229,021 यूनिट हो गई। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने 181,531 गाड़ियां बेची थीं। मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि घरेलू थोक बिक्री साल-दर-साल 21 प्रतिशत बढ़कर 170,971 यूनिट हो गई, जबकि पिछले साल इसी महीने यह 141,312 यूनिट थी।

महिंद्रा की बिक्री में भी अच्छी बढ़ोतरी देखी गई।
महिंद्रा एंड महिंद्रा की नवंबर में कुल बिक्री साल-दर-साल 19 प्रतिशत बढ़कर 92,670 यूनिट हो गई। महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने सोमवार को कहा कि पैसेंजर गाड़ी सेगमेंट में, कंपनी ने घरेलू बाजार में 56,336 गाड़ियां बेचीं, जो पिछले नवंबर में 46,222 यूनिट की तुलना में 22 प्रतिशत ज्यादा है। महिंद्रा की घरेलू कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री साल-दर-साल 17 प्रतिशत बढ़कर 24,843 यूनिट हो गई।

हुंडई और टोयोटा ने भी शानदार आंकड़े बताए। 

हुंडई मोटर इंडिया ने सोमवार को बताया कि इस साल नवंबर में उसकी कुल बिक्री साल-दर-साल 9 प्रतिशत बढ़कर 66,840 यूनिट हो गई। पिछले साल नवंबर में कंपनी ने अपने डीलरों को 61,252 गाड़ियां भेजी थीं। नवंबर में कंपनी की घरेलू बिक्री 50,340 यूनिट रही, जबकि नवंबर 2024 में यह 48,246 थी। यह घरेलू बिक्री में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिखाता है। नवंबर 2025 में एक्सपोर्ट 16,500 यूनिट तक पहुंच गया, जबकि पिछले साल इसी समय यह 13,006 था। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की होलसेल बिक्री नवंबर में साल-दर-साल 19 प्रतिशत बढ़कर 30,085 यूनिट हो गई। कंपनी ने नवंबर 2024 में 25,182 गाड़ियां बेचीं।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag