- 'कोई दिक्कत हो तो डॉक्टर के पास जाएं...', संसद में धनखड़ के जिक्र पर खड़गे और जेपी नड्डा के बीच गरमागरम बहस;

'कोई दिक्कत हो तो डॉक्टर के पास जाएं...', संसद में धनखड़ के जिक्र पर खड़गे और जेपी नड्डा के बीच गरमागरम बहस;

राज्यसभा के विंटर सेशन के पहले दिन मल्लिकार्जुन खड़गे और जेपी नड्डा के बीच तीखी बहस हुई। विपक्ष ने जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे का मुद्दा ज़ोर-शोर से उठाया।

संसद के 2025 विंटर सेशन के पहले दिन, पूर्व वाइस प्रेसिडेंट जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे को लेकर राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे और जेपी नड्डा के बीच टकराव हो गया। सदन के नेता जेपी नड्डा ने खड़गे को डॉक्टर से सलाह लेने की भी सलाह दी। विपक्ष के नेता ने चेयरमैन सीपी राधाकृष्णन के वेलकम एड्रेस के दौरान वाइस प्रेसिडेंट पद से जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे का मुद्दा उठाया।

खड़गे ने संसद में धनखड़ के इस्तीफे का ज़िक्र किया

BJP सांसदों के विरोध के बीच खड़गे ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि आपको बुरा नहीं लगेगा कि मुझे इससे पहले सदन के चेयरमैन पद से अचानक इस्तीफे का ज़िक्र करना पड़ रहा है। पूरे सदन के गार्जियन होने के नाते, चेयरमैन सरकार और विपक्ष दोनों के लिए उतने ही ज़रूरी हैं। मुझे दुख है कि सदन को उन्हें विदाई देने का मौका नहीं मिला। पूरे विपक्ष की तरफ से मैं उनके स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।"

जेपी नड्डा ने कहा- डॉक्टर से मिलें

सदन के नेता जेपी नड्डा को उनका बयान पसंद नहीं आया और उन्होंने इसे टॉपिक से हटकर बताया। उन्होंने कहा, "हमें स्वागत समारोह की गरिमा बनाए रखनी चाहिए। अगर ऐसा होता है, तो हम उनके (धनखड़) खिलाफ दो बार नो-कॉन्फिडेंस मोशन लाने पर भी चर्चा करेंगे। मुझे लगता है कि हमारे विपक्ष के नेता बहुत सम्मानीय हैं। बिहार, हरियाणा और महाराष्ट्र में हार से आपको बहुत दुख हुआ है। आपको अपने दर्द के बारे में अपने डॉक्टर से बात करनी चाहिए। जब ​​समय आए, तो अपने डॉक्टर से अपने दर्द के बारे में बात करें।"

धनखड़ ने कब इस्तीफा दिया?

जगदीप धनखड़ ने इस साल मानसून सेशन के पहले दिन वाइस प्रेसिडेंट के पद से इस्तीफा दे दिया, जिससे पॉलिटिकल गलियारों में हलचल मच गई। उन्होंने संविधान के आर्टिकल 67(A) का हवाला देते हुए प्रेसिडेंट द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा सौंप दिया, जिसमें उन्होंने हेल्थ प्रॉब्लम और मेडिकल सलाह मानने की ज़रूरत बताई।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag