- पीएम मोदी ने गुवाहाटी एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल का उद्घाटन किया और कांग्रेस पार्टी पर नॉर्थईस्ट की उपेक्षा करने का आरोप लगाया।

पीएम मोदी ने गुवाहाटी एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल का उद्घाटन किया और कांग्रेस पार्टी पर नॉर्थईस्ट की उपेक्षा करने का आरोप लगाया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गुवाहाटी एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर नॉर्थईस्ट को नज़रअंदाज़ करने का भी आरोप लगाया।

PM मोदी असम के दो दिन के दौरे पर हैं। शनिवार को उन्होंने लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (LGBIA) के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया। इस मौके पर PM मोदी ने कहा, "असम की धरती से मेरा लगाव, यहां के लोगों का प्यार और स्नेह, और खासकर असम और नॉर्थईस्ट की माताओं और बहनों का अपनापन, मुझे लगातार प्रेरित करता है और नॉर्थईस्ट के विकास को मज़बूत करता है। आज असम के विकास में एक नया अध्याय जुड़ रहा है।"

'नॉर्थईस्ट का विकास कभी कांग्रेस के एजेंडा का हिस्सा नहीं था'
PM मोदी ने कहा, "मॉडर्न, वर्ल्ड-क्लास एयरपोर्ट सुविधाएं किसी भी राज्य के लिए नई संभावनाएं और मौके खोलती हैं। वे किसी राज्य के बढ़ते कॉन्फिडेंस और उसके लोगों के भरोसे का पिलर बन जाती हैं। जब आप असम में ऐसी शानदार सड़कें बनते देखते हैं, तो आप भी कहते हैं कि आखिरकार असम के साथ न्याय होना शुरू हो गया है। असम और नॉर्थईस्ट का विकास कभी कांग्रेस के एजेंडा का हिस्सा नहीं था। जैसे असम में विशाल ब्रह्मपुत्र नदी कभी बहना बंद नहीं करती, वैसे ही BJP की डबल इंजन सरकार में यहां विकास की धारा लगातार बह रही है। आज लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन इसी संकल्प का सबूत है। मैं असम और पूरे देश के सभी लोगों को इस नई टर्मिनल बिल्डिंग के लिए बधाई देता हूं।

" '2014 से पहले बांस काटने की इजाज़त नहीं थी'
PM मोदी ने आगे कहा, "जैसे ही कोई इस नए एयरपोर्ट टर्मिनल में कदम रखता है, उसे विकास और विरासत के मंत्र का सही मतलब साफ़ हो जाता है। इस एयरपोर्ट को असम की प्रकृति और संस्कृति को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है। यह टर्मिनल हरियाली से भरा है, और यहाँ आने वाले हर यात्री को शांति और आराम महसूस होगा। आपको जानकर हैरानी होगी कि 2014 से पहले हमारे देश में एक कानून था जो बांस काटने की इजाज़त नहीं देता था क्योंकि इसे पेड़ माना जाता था, जबकि दुनिया बांस को पौधा मानती है। हमने उस कानून को हटा दिया और बांस को घास की कैटेगरी में रखकर उसकी सही पहचान दी।"

‘भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकॉनमी बनने की राह पर’
PM मोदी ने कहा, “भारत अब दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकॉनमी बनने की राह पर है। पिछले 11 सालों में, इस बदलाव में सबसे बड़ा योगदान मॉडर्न इंफ्रास्ट्रक्चर के डेवलपमेंट का रहा है। हम 2047 की तैयारी कर रहे हैं। एक डेवलप्ड इंडिया के इस मिशन में, देश के हर राज्य और हर इलाके की अहम भूमिका है। हमने ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ के ज़रिए नॉर्थईस्ट को प्रायोरिटी दी, और आज हम असम को भारत के ‘ईस्टर्न गेटवे’ के तौर पर उभरते हुए देख रहे हैं। असम भारत को ASEAN देशों से जोड़ने में एक ब्रिज की भूमिका निभा रहा है, और यह शुरुआत बहुत आगे तक जाएगी। आज, असम और पूरा नॉर्थईस्ट भारत के डेवलपमेंट का गेटवे बन रहा है। मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी के संकल्प ने इस इलाके की दिशा और किस्मत दोनों बदल दी है।”

'नॉर्थईस्ट को लेकर एक नया कॉन्फिडेंस आया है'
PM मोदी ने कहा, "नॉर्थईस्ट में जहां पहले हिंसा और खून-खराबा होता था, आज वहां 4G और 5G टेक्नोलॉजी के ज़रिए डिजिटल कनेक्टिविटी पहुंच रही है। जो ज़िले कभी हिंसा से प्रभावित माने जाते थे, वे अब 'एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट' के तौर पर डेवलप हो रहे हैं। आने वाले समय में ये इलाके इंडस्ट्रियल कॉरिडोर भी बनेंगे। इसीलिए आज नॉर्थईस्ट को लेकर एक नया कॉन्फिडेंस आया है।

" 'मोदी कांग्रेस की गलतियों को सुधार रहे हैं'
विपक्ष पर निशाना साधते हुए PM मोदी ने कहा, "कांग्रेस सरकारों के लिए असम और नॉर्थईस्ट का डेवलपमेंट उनके एजेंडा में भी नहीं था। कांग्रेस सरकारों में लोग कहते थे, 'असम और नॉर्थईस्ट में जाता ही कौन है?' उनकी सोच थी, 'असम और नॉर्थईस्ट को मॉडर्न एयरपोर्ट, बेहतर रेलवे और हाईवे की क्या ज़रूरत है?' इसी सोच की वजह से कांग्रेस ने दशकों तक इस पूरे इलाके को नज़रअंदाज़ किया। कांग्रेस ने दशकों तक जो गलतियां कीं, मोदी उन्हें एक-एक करके सुधार रहे हैं।"

'असम को पूर्वी पाकिस्तान का हिस्सा बनाने का प्लान था'
PM मोदी ने आगे कहा, "कांग्रेस ने इस इलाके की पहचान मिटाने की कोशिश करके एक और बड़ी गलती की। इस गलत काम की जड़ें आज़ादी से पहले के समय से हैं। जिस समय मुस्लिम लीग और अंग्रेज भारत के बंटवारे की नींव रख रहे थे, उसी समय असम को पूर्वी पाकिस्तान का हिस्सा बनाने का भी प्लान था। कांग्रेस उस साज़िश का हिस्सा बनने की तरफ बढ़ रही थी। तभी बोरदोलोई जी अपनी ही पार्टी के खिलाफ खड़े हुए और असम को देश से अलग होने से बचाया।"

'घुसपैठ रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं'
PM मोदी ने कहा, "केंद्र सरकार ने घुसपैठ रोकने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। गैर-कानूनी घुसपैठियों की पहचान करके उन्हें देश से निकाला जा रहा है। लेकिन, कांग्रेस ने देश विरोधी एजेंडा अपनाया है। देश के सुप्रीम कोर्ट ने भी घुसपैठियों को निकालने की बात कही है, फिर भी उनके वकील अलग-अलग बहस करते हैं। घुसपैठियों को रहने देने के लिए।"

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag