- सच्चे दोस्त की पहचान

सच्चे दोस्त की पहचान

सच्चा दोस्त इस संसार में मिलना आसान नहीं होता। हर बच्चे को सच्चे दोस्त की जरुरत होती है। इसका कारण है कि दोस्ती का रिश्ता सबसे करीबी होता है। यह रिश्ता स्वयं बनाता हैं। बाकी सारे रिश्ते तो जन्म के साथ ही बन जाते हैं। उन से दोस्ती करें जो दिल व दिमाग से पवित्र हों।एक सच्चा दोस्त कभी भी गलत रास्ता नहीं दिखाता।
एक सच्चा दोस्त सदैव ही आपकी गलतियों को बताता है। सच्ची दोस्ती में अमीरी व गरीबी का मतलब नहीं होता
एक सच्चा दोस्त सदैव ही बिना किसी डर के आपको बुरी आदता से अवगत करवाता हैं।एक सच्चा दोस्त भले ही आपसे शारिरीक रूप से क्यों न दुर हो लेकिन सदैव ही आपके करीब होने का एहसास करायेगा।एक सच्चा दोस्त सदैव ही आपसे बुरी आदतों को छुड़वाने का प्रयास करता हैं।एक सच्चा दोस्त ही बिना किसी डर के आपको गलतियों से भी अवगत करवाता हैं।एक सच्चा दोस्त ही अच्छें से अच्छें व बुरें से बुरें दिनों में भी सदैव ही आपके साथ रहता हैं। सच्चा दोस्त केवल एक होता है एक से ज्यादा नहीं। एक सच्चा दोस्त सदैव ही आपको मानसिक रूप से मजबूत बनाएगा।




Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag