-
MCD की लापरवाही! बिना चेक किए सील कर दी बिल्डिंग, कई घंटों तक फंसे रहे बच्चे
नई दिल्ली। अमन विहार थाना इलाके के कर्ण विहार पार्ट-5 में एमसीडी की लापरवाही का मामला सामने आया है। बहुमंजिला इमारत को सील करने पहुंचे एमसीडी के दस्ते ने बिना चेक किए इमारत को सील कर दिया।इमारत सील होने के बाद दो बच्चे अंदर ही फंसे रह गए। बच्चे कई घंटे तक इमारत के भीतर ही फंसे रहे।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सील तोड़कर बच्चों को सकुशल बाहर निकाला। बच्चे बिल्डिंग के भीतर फंसते ही वहां हड़कंप मच गया। परिवार और आसपास के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने सील तुड़वाकर भीतर फंसे बच्चों को बाहर निकाला। एमसीडी में हाल ही में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है। कल ही आप की तरफ से शैली ओबेरॉय को मेयर चुना गया है। दिल्ली में मेयर चुने जाने के एक दिन बाद एमसीडी की बड़ी लापरवाही सामने आई है। अमन विहार थाना के कर्ण विहार में एमसीडी का दस्ता एक अमारत को सील करने के लिए पहुंचा था। उसने बिना जांच पड़ताल किए ही इमारत को सील कर दिया जब कि अंदर दो बच्चे बंद थे। बच्चे घंटों तक अंदर ही फंसे रहे। जिसके बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। बच्चे घर के भीतर थे और बाहर से सील लग गई। तब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सील तोड़ी और बच्चों को बाहर निकाला। इससे पहले भी बच्चों के फंसने की खबरें सामने आ चुकी हैं। हाल ही में ग्रेटर नोएडा के बिसरख में पंचशील हाइनिश सोसायटी के टावर में बच्चे लिफ्ट में फंस गए थे। शाम के समय लिफ्ट अचानक फंस गई थी। ये बच्चे तकनीकी खराबी की वजह से लिफ्ट में फंसे थे उनको जानबूझकर किसी ने बंद नहीं किया था। लेकिन अमन विहार में एमसीडी की लापरवाही की वजह से बच्चे घर में बंद हो गए। बता दें कि फरवरी महीने में ही एमसीडी ने लाजपत नगर में दो दुकानों को सील कर दिया था। उनका कहना था कि जिन दुकानदारों ने कनवर्जन शुल्क नहीं भरा या जो अवैध तरीके से काम कर रहे हैं उनकी दुकानें सील की गई हैं।दरअसल दिल्ली के 10 से ज्यादा बाजारों में दुकानदारों को सीलिंग के लिए नोटिस भेजे गए थे।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!